सोनभद्र

नागिन की तरह हरकत करती हुई गुफा के अंदर से निकली महिला, देखने के लिए जुटी भीड़

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गुप्ताधाम गुफा से एक महिला मिली है जो बिल्कुल नागिनों की तरह हरकत करती नजर आ रही है।

less than 1 minute read
Jul 31, 2024

बड़े-बड़े और नुकीले दांत, सांपों की तरह जीभ निकाल कर फुंफकार मारती हुई महिला। ये दृश्य किसी को भी झकझोर कर रख देगा। लोगों ने जब सोनभद्र के गुप्ताधाम में ऐसी महिला को देखा तो लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई। ये खबर आस-पास के लोगों में फैली तो देखने वालों का तांता लग गया। दरअसल, सो एक महिला गुफा में नागिन जैसी हरकत करती हुई नजर आ रही है।

तीन महीने घर से गायब हुई थी युवती

ग्रामीणों ने बताया कि युवती सीमावर्ती झारखंड के करिवाडीह गांव की रहने वाली है। तीन महीने पहले वह गुप्ताधाम पहुंची थी और वहां महाशिवरात्रि पर वहां लगने वाले मेले में ही अखंड कीर्तन कराने की मंशा जताई थी। लेकिन किसी कारणवश आयोजकों ने ऐसा करने से मना कर दिया था। इसके बाद से ही युवती लापता थी। महाशिवरात्रि के बाद लोग गुफा की ओर नहीं जाते इसलिए उसका पता भी नहीं चला।

परिजन लगातार उसकी खोजबीन कर रहे थे। परिजनों के मुताबिक रविवार को वह गुफा तक आए थे लेकिन युवती नजर नहीं आई। सोमवार को गुफा की ओर दोबारा गए तो अंदर वह नागिन की तरह हरकत करती दिखी।

महिला को नागिन समझकर पूजा कर रहे लोग

महिला को देखने के लिए लोगों का तांता लग गया। लोग उसे नागिन समझकर उसकी पूजा कर रहे हैं। अब लोग इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कोई इसे अंधविश्वास बता रहा है तो कोई इसे मानसिक रूप से अस्वस्थता का परिणाम।

Updated on:
29 Oct 2024 03:47 pm
Published on:
31 Jul 2024 10:52 am
Also Read
View All

अगली खबर