- आरोपी युवक गिरफ्तार
जोधपुर.
भगत की कोठी में देवनारायण मंदिर के पीछे गली-2 स्थित मकान में सेंध लगाकर बीस लाख रुपए और महत्वपूर्ण दस्तावेज चुरा लिए गए। भगत की कोठी थाना पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार मंदिर के पीछे निवासी भगवान पुत्र अचलाराम प्रजापत के मकान में बुधवार देर रात चोरी की गई थी। मकान में घुसे चोर ने अलमारी व लॉकर से बीस लाख रुपए और महत्वपूर्ण दस्तावेज चुरा लिए थे। दूसरे दिन वारदात का पता लगा तो पुलिस ने मौका मुआयना किया। नकबजनी का मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले। उससे मिले सुराग के आधार पर एएसआइ प्रहलाद मीणा ने तलाश के बाद देवनारायण मंदिर के पीछे गुर्जर मोहल्ला में गली-1 निवासी राहुल पुत्र बाबूलाल गुर्जर को गिरफ्तार किया। उससे चोरी की राशि व दस्तावेज बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं। एएसआई प्रहलाद मीणा का कहना है कि आरोपी राहुल के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। उसे कुछ समय पहले भी गिरफ्तार किया गया था।
बोरानाडा थानान्तर्गत डीपीएस सर्कल के पास एटीएम में रुपए निकालने में मदद करने के बहाने एक व्यक्ति से एटीएम कार्ड बदलकर 1.25 लाख रुपए निकाल लिए।पुलिस के अनुसार शेरगढ़ थानान्तर्गत जाटी भाण्डू गांव निवासी जस्साराम पुत्र नाथाराम जाट बैंक खाते से रुपए निकालने के लिए डीपीएस सर्कल के पास एटीएम में गया, जहां रुपए नहीं निकले तो पहले से मौजूद एक व्यक्ति ने मदद का झांसा दिया। इस बीच, उस युवक ने पीडि़त से एटीएम कार्ड लिया। उसने पासवर्ड पूछा और रुपए निकालने का प्रयास करने लगा। फिर उसने रुपए न निकलने की जानकारी दी। पीडि़त एटीएम कार्ड लेकर बाहर निकल गया। कुछ देर बाद ही उसके खाते से 1.25 लाख रुपए निकलने के मैसेज आए। तब उसे अपना एटीएम कार्ड बदलने का पता लगा। वह मौके पर पहुंचा, लेकिन आरोपी वहां नहीं मिला। पीडि़त व्यक्ति थाने पहुंचा और एफआइआर दर्ज करवाई।