खास खबर

नीमराना थाना पुलिस की कार्रवाई: नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश

- तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक विधि से संघर्षरत बालक को किया निरूद्ध , चोरी किए सोने-चांदी के जेवरात बरामद

2 min read
Jun 24, 2025
Photo: Patrika Network

कोटपूतली-बहरोड़. नीमराना थाना पुलिस ने बीते दिनों कॉलोनी में हुई नकबजनी की वारदात का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं एक विधि से संघर्षरत बालक को निरूद्ध किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं। 16 जून को दोपहर में घर सूना होने का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने मोहलडिया स्थित एक मकान में सेंध लगाई और अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात व 2 लाख रुपए नकद चुरा लिए। पीडि़त कैलाश चन्द ने इस संबंध में 18 जून को पुलिस थाना नीमराना में रिपोर्ट दी, जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई।

सीसीटीवी फुटेज खंगाले
थानाधिकारी राजेश कुमार मीणा के नेतृत्व में गठित टीम ने सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले और सटीक आसूचना के आधार पर आरोपियों मनीष सैनी पुत्र सुरेश सैनी ( 29वर्ष ) निवासी शेखपुरा थाना नारनौल शहर, हिमांशु उर्फ झण्डु पुत्र घनश्यामदास सुनार (18वर्ष ) निवासी शेखपुरा थाना नारनौल शहर जिला महेन्द्रगढ, निशान्त सोनी पुत्र कृष्ण गोपाल सुनार (23वर्ष ) निवासी मोहल्ला पर्स नियर बाई पूल बाजार नारनौल, जिला महेन्द्रगढ़ हरियाणा को प्रकरण में गिरफ्तार किया। इसके साथ ही एक विधि से संघर्षरत बालक को भी निरूद्ध किया।

चोरी का माल बरामद
पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से चोरी गए सोने-चांदी के जेवरात बरामद कर लिए गए हैं, जिनमें हार, चेन, अंगूठी, टोप्स, तगड़ी आदि शामिल हैं। इसके अलावा जेवरात खरीदने वाले आरोपी निशान्त सोनी से भी एक जोड़ी सोने जैसे रंग के कुंडल बरामद किए गए।

अन्य वारदातों का भी होगा खुलासा
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने नीमराना ही नहीं बल्कि जिले के बर्डोद, खेजकी, दहमी सहित नारनौल थाना क्षेत्रों में भी नकबजनी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी में कांस्टेबल पवन कुमार एवं कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह थाना नीमराना की सूचना संकलन व तकनीकी विश्लेषण में विशेष भूमिका रही।

Updated on:
12 Jul 2025 02:18 pm
Published on:
24 Jun 2025 12:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर