ग्वालियर

अनिल ग्वालियरी के लिखे गीत गाए अनूप जलोटा ने, सीरियल में भी कर चुके अभिनय

68 साल की उम्र में भी नहीं छूटा लिखने का शौक, रिलीज हो चुके तीन एलबम

less than 1 minute read
Dec 30, 2021
अनिल ग्वालियरी के लिखे गीत गाए अनूप जलोटा ने, सीरियल में भी कर चुके अभिनय

ग्वालियर.

शौक जो इंसान को हमेशा जिंदा रखता है, उसे कभी बूढ़ा होने का अहसास नहीं होने देता। शारीरिक परेशानियां कितनी भी हों, लेकिन बात जब शौक पूरा करने की होती है तो मस्तिष्क अपने आप काम करने लग जाता है। ऐसे ही हैं ग्वालियर के गीतकार अनिल गुप्ता ग्वालियरी, जिन्हें लिखने का शौक बचपन से था। धीरे-धीरे गीत लिखने लगे और वे इतने हिट हुए कि उन्हें अनूप जलोटा ने गाया। अनिल ग्वालियरी के तीन एलबम मार्केट में आ चुके हैं, जिन्हें भजन गायक अनूप जलोटा अक्सर गाते हैं। 68 साल की उम्र में भी आज अनिल थके नहीं हैं। उनकी कलम आज भी नए गीत लिख रही है।

यूट्यूब चैनल में अच्छे फॉलोवर्स
अनूप के एलबम ‘भजन शीतल, हे प्रभु मेरे, कृष्ण अर्पण’ लगभग दस साल पहले रिलीज हो चुके हैं। उनके गीत जय गणेश गणपति गणनायक..., तन मन जीवन तुझको अर्पण..., राम को पुकार ले जीवन संवार ले..., हमे मां के दर्श मिलेंगे..., भजन की महिमा अपरंपार... आदि शामिल हैं। उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल बनाया है, जिसमें उनके 30 से अधिक रचनाएं लोग पसंद कर रहे हैं।

सीरियल ‘नींव’ में निभाया था पत्रकार का रोल
अनिल रिटायर्ड शिक्षक हैं। अपने जीवन काल में उन्हें बॉलीवुड में कई मौके मिले, लेकिन परिवार और नौकरी के कारण उन्होंने जाना उचित नहीं समझा। वे सीरियल ‘नींव’ में पत्रकार की भूमिका निभा चुके हैं।

नाना से मिली मुझे लिखने की प्रेरणा
अनिल बताते हैं कि मेरे नाना शांति स्वरूप गोयल साहित्यकार थे। उन्हीं से मुझे लिखने की प्रेरणा मिली और मैं गीतकार बन गया। उम्र के इस पड़ाव में तबियत थोड़ा नासाज रहती है, लेकिन बात जब गीत लिखने की आती है तो मैं एकदम स्वस्थ हो जाता हूं।

Published on:
30 Dec 2021 01:41 am
Also Read
View All

अगली खबर