खास खबर

रक्षा बंधन से पहले बाजार गुलजार, उमड़ रहे खरीदार

लाइटिंग, म्यूजिक से लेकर डोरेमॉन की राखियां बाजार में बिक्री के लिए खास

2 min read
Aug 18, 2024

जयपुर. भाई-बहन के अटूट प्रेम के त्योहार के तौर पर जाना जाने वाला रक्षाबंधन कल यानी सोमवार को हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। पर्व मनाने के लिए बहनें तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है। इसके कारण शहर के बाजारों में काफी चहल-पहल देखने को मिल रही है।

5 से 100 रुपए तक की राखियों की ज्यादा मांग

भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए बहनों की ओर से इनकी खरीद की जा रही है। बाजार में 5 से 100 रुपए तक की राखियों की ज्यादा मांग है। परकोटा समेत टोंक रोड, सीकर रोड, राजापार्क मानसरोवर, मालवीय नगर, सांगानेर में राखी की खरीदारी के कारण बाजार ग्राहकों से गुलजार हो रहे हैं। राखी की खरीदारी के लिए सबसे ज्यादा भीड़ परकोटे में नजर आ रही है। बीते साल के मुकाबले 40 फीसदी अधिक व्यापार होने की उम्मीद है।

कीमतों में उछाल

इस बार पिछले साल की तुलना में राखियों के साथ अन्य सामनों के दामों में भी इजाफा हुआ है। दुकानदारों की माने तो इस बार राखी की कीमतों में 20 से 30 फीसदी तक उछाल आया है। वहीं नारियल, मीठाइयां, सुखे मेवे, उपहार के आइटमों की कीमतों में भी वृद्धि हुई है। लेकिन इसके बावजूद खूब खरीदारी हो रही है, जिसके कारण बाजार में रौनक छाई हुई है।

ये हैं खास

बाजार में बच्चों के लिए खास लाइटिंग, कार्टुन करेक्टर, म्यूजिकल राखियां इस बार नई है। त्रिपोलिया बाजार के व्यापारी भैरु सिंह ने बताया कि महिलाएं राजस्थानी लुंबा राखी, कोलकाता की चंदन और रुद्राक्ष राखी, हैंड पेंटिंग वाली राखी के अलावा मोती वर्क वाली राखियों खूब पसंद कर रही है। राखी विक्रेता राजेंद्र ने बताया कि बच्चों के लिए बुल्डोजर राखी, डोरेमॉन, स्पाइडर मेन, टेडी बियर राखियां ज्यादा आकर्षित कर रही है।

अधिक मांग 'राम' नाम वाली राखी की

इस वर्ष अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के चलते सबसे अधिक मांग 'राम' नाम वाली राखी की है। रक्षाबंधन पर बहनें भाई की कलाई पर 'राम रक्षा सूत्र' बांधेंगी। इसके अलावा बारीक स्टोन मेटल, चांदी की अमरिकन डायमंड राखियां भी नई है। इनकी कीमत 500 से लेकर 1000 रुपए के बीच है। महिलाओं की कड़ा और चूड़ा राखी 30 से 250 रुपए के बीच बिक रही है।

Updated on:
18 Aug 2024 01:52 pm
Published on:
18 Aug 2024 01:48 pm
Also Read
View All

अगली खबर