बीएड डीएलएड प्रथम वर्ष की इंटर्नशिप के दिशा निर्देश जारी
बीकानेर. बीएड और डीएलएड कर रहे छात्राध्यापकों की इंटर्नशिप के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने दिशा निर्देश जारी किए है। प्रथम वर्ष के छात्राध्यापक 4 सप्ताह की इंटर्नशिप करने के लिए 17 अगस्त तक शाला दर्पण पोर्टल पर आवेदन कर सकेंगे। जबकि जिन द्वितीय वर्ष के छात्राध्यापकों ने प्रथम चरण में आवेदन नहीं किया था उन्हें प्रथम वर्ष के छात्राध्यापकों की इंटर्नशिप के साथ एक और अवसर देते हुए इस चरण में आवेदन करने का मौका दिया गया है। द्वितीय वर्ष के छात्राध्यापकों को 16 सप्ताह की इंटर्नशिप करनी होती है।
अवकाश के दिन भी जारी रहेगी इंटर्नशिप
द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षणार्थियों की इंटर्नशिप इस बार राजकीय अवकाशों तथा सार्वजनिक अवकाशों में भी जारी रहेंगी। अवकाश के दिनों में छात्राध्यापकों को स्कूल नहीं जाकर वर्क फ्र ॉम होम के तहत शिक्षण कार्य कराना होगा, जिसमें वे विद्यार्थियों को गृह कार्य देने, स्माइल-3 ए शिक्षा वाणी, शिक्षा दर्शन एआओ घर से सीखे-2, ई कक्षा, व्हाट्स एप क्विज हवामहल, व्हाट्स एप ग्रुप, यू ट्यूब, विडियो आदि के माध्यम से शिक्षण कार्य घर से करेंगे।
संबंधित संस्था प्रधान इसकी मॉनिटरिंग करेंगे। प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्राध्यापक 17 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे। प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी एवं नोडल अधिकारी इन्हें 18 अगस्त तक इंटर्नशिप के लिए राजकीय स्कूल आवंटित करेंगे तथा प्रशिक्षणार्थियों को 10 दिनों में इंटर्नशिप शुरू करनी होगी। यथा संभव प्रशिक्षणार्थियों को निवास स्थान के नजदीक इंटर्नशिप करने के अवसर दिए जाने का प्रयास किया जाएगा।
रीट परीक्षा से पूर्व इंटर्नशिप पूरी करना चाहती है सरकार : बीएड तथा डीएलएड द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षणार्थी सितंबर में होने वाली रीट परीक्षा में शामिल हो सके इसलिए सरकार रीट परीक्षा से पूर्व इनकी इंटर्नशिप पूरी कराना चाहती है। इसीलिए अवकाश के दिन में भी छात्राध्यापकों की इंटर्नशिप जारी रखते हुए उन्हें वर्क फ्रॉम होम से शिक्षण की छूट दी गई है।