खास खबर

नलजल योजना का कार्य अधूरा, पेयजल समस्या से जूझ रहे ग्रामीण

बाल्टी भर पानी की लिए सुबह से लग जाती है कतार, गांव के हैंडपंप भी देने लगे जवाब

less than 1 minute read
May 20, 2024

भटिया. जनपद पंचायत बुढ़ार अंतर्गत ग्राम पंचायतों में नल-जल योजना का क्रियान्वयन बेहतर ढ़ंग से न होने की वजह से ग्रामीणों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है। ठेकेदार की मनमानी के चलते लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। स्थिति यह है कि अधिकांस ग्राम पंचायतों में योजना का कार्य अधर में लटका है। कहीं आधी-अधूरी पाइप लाइन बिछी है तो कहीं टंकी निर्माण अधर में लटका है। ऐसे में लोगों को पीने के पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। कुछ ऐसी ही स्थिति ग्राम पंचायत कचहर की भी है। यहां ग्रामीण बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत में नल-जल योजना का कार्य अधर में लटका हुआ है।
पानी के लिए लगती है कतार
ग्रामीणों की माने तो नल-जल योजना का कार्य अधर में लटका हुआ है। ऐसे में लोगों को पीने के पानी के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। स्थिति यह है कि एक-एक बाल्टी पानी के लिए लोगों को लंबी कतार लगानी बढ़ती है। गर्मी के दिनो में घटते जल स्तर की वजह से हैण्डपंप भी जवाब देने लगे हैं।
दीवारों में लटका दी पाइप, टंकी भी अधूरी
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कचहर में नल-जल योजना के तहत ठेकेदार द्वारा पाइप लाइन बिछाने में घोर लापरवाही बरती जा रही है। ठेकेदारों ने पाइपों को घरों की दीवारों और छ’जों में लटका दिया है। इसके अलावा टंकी का निर्माण कार्य भी अधूरा है।

Published on:
20 May 2024 12:12 pm
Also Read
View All

अगली खबर