कन्हैयालाल हत्याकांड: उदयपुर के बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड के एक आरोपी जावेद की जमानत मिलने के बाद प्रदेश में सियासी पारा गरमा गया है।
उदयपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ रविवार को उदयपुर दौरे पर रहे। उन्होंने कन्हैयालाल हत्याकांड के तहत हाल ही जमानत पर छूटे आरोपी जावेद को लेकर कहा कि किसी मामले में सबसे पहले जो छानबीन होती है, वही आगे तक चलती है। जमानत मिलने वाले आरोपी को लेकर समीक्षा करवा रहे हैं। वह दुकान पर रैकी करने गया था या नहीं। इसके लिए गहन तकनीकी जांच का सहारा लेंगे।
हम आगे अपील करेंगे और कोशिश करेंगे कि उसे सजा हो। कार्यकर्ताओं से चर्चा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के उदयपुर पहुंचने पर सुखाडिया विवि के गेस्ट हाउस में बैठक हुई। जिसमें सदस्यता अभियान की समीक्षा की। बताया कि अभी तक राजस्थान में 7.75 लाख सदस्य जुड़े हैं। शहर जिलाध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली, देहात जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्तसिंह चौहान ने सलूंबर उपचुनाव के संबंध में चर्चा की। प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ व राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया पूर्व सभापति और भारतीय कुमावत क्षत्रिय महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष युधिष्ठिर कुमावत के निवास पहुंचे।
उनकी पत्नी के निधन पर शोक जताया। सांसद मन्नालाल, भीलवाड़ा सांसद व उदयपुर संभाग प्रभारी दामोदर अग्रवाल, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, जिलाध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली, जिला प्रभारी बंशीलाल खटीक, महापौर जीएस टांक मौजूद थे। इससे पहले प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ अस्वस्थ पूर्व सांसद अर्जुनलाल मीणा के निवास पर पहुंचे और कुशलक्षेम पूछी। सुविवि के पूर्व अध्यक्ष पंकज बोराणा के पिता एवं भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता राजेंद्र बोराणा के निधन पर शोक जताने पहुंचे