जोधपुर

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बदल गया जोधपुर रेल मण्डल का टाइम टेबल, सफर से पहले जानें कब आएगी कौन सी ट्रेन

जोधपुर मण्डल के प्रमुख स्टेशनों पर भी टाइम-टेबल को लेकर परिवर्तन हुआ है, जबकि 27 ट्रेनों की स्पीड बढ़ने से यात्रा समय में बचत होगी।

3 min read
Nov 02, 2017

पूरे देश में 1 नवंबर से ट्रेनों का नया टाइम टेबल लागू किया जा चुका है। ऐसे में अब देशभर के साथ ही राजस्थान में रेलवे द्वारा लागू किए गए नए टाइम टेबल के अनुसार ही रेलों का परिचालन होगा। जबकि इसको लेकर उत्तर पश्चिम रेलवे जोन में करीब दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनों की स्पीड बढ़ाए जाने से रेलयात्रियों को यात्रा समय में 15 मिनट से लेकर करीब एक घंटे तक बचत हो सकेगी।

आपको बता दें कि इसके साथ ही अब जोधपुर मण्डल के प्रमुख स्टेशनों पर भी टाइम-टेबल को लेकर परिवर्तन हुआ है, जिसके बाद यहां से जाने वाली रेल गाड़ियों के आगमन और प्रस्थान के समय में भी आंशिक रुप से बदलाव किया गया है। जबकि इस मामले में उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी तरूण जैन के अनुसार एक नवम्बर से लागू नई समय-सारणी अनुसार विभिन्न स्टेशनों पर गाडियों के आगमन/प्रस्थान समय में आंशिक बदलाव किया गया है वहीं 27 ट्रेनों की स्पीड बढ़ने से यात्रा समय में बचत होगी।

जोधपुर मण्डल के ट्रेनों का बदला हुआ टाइम टेबल-

27 रेलगाड़ियों की स्पीड बढ़ने से उत्तर पश्चिम रेलवे इतने समय की होगी बचत-

- गाडी संख्या 22475 बीकानेर-कोयम्बटूर- 50 मिनट,
- गाडी संख्या 22497 श्रीगंगानगर-तिरूचिरापल्ली - 01 घण्टा 05 मिनट,
- गाडी संख्या 22498 तिरूचिरापल्ली-श्रीगंगानगर - 01 घंटा,
- गाडी संख्या 14661 जोधपुर-बाडमेर - 25 मिनट,
- गाडी संख्या 14809 जैसलमेर-जोधपुर - 15 मिनट,
- गाडी संख्या 14810 जोधपुर-जैसलमेर - 30 मिनट,
- गाडी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर - 30 मिनट,
- गाडी संख्या 15624 कामख्या-भगत की कोठी - 15 मिनट
- गाडी संख्या 16587 यशवंतपुर-बीकानेर - 20 मिनट,
- गाडी संख्या 17037 सिकन्दराबाद-बीकानेर - 10 मिनट,
- गाडी संख्या 19056 जोधपुर-वलसाड - 15 मिनट,
- गाडी संख्या 54701 भटिण्डा-लालगढ़ - 35 मिनट,
- गाडी संख्या 54702 लालगढ़-अबोहर - 20 मिनट,
- गाडी संख्या 54704 जोधपुर-भटिण्डा - 10 मिनट,
- गाडी संख्या 54752 श्रीगंगानगर-रेवाडी - 15 मिनट
- गाडी संख्या 54790 बीकानेर-रेवाडी - 10 मिनट,
- गाडी संख्या 54810 जोधपुर- रेवाडी - 40 मिनट,
- गाडी संख्या 59601 मारवाड जं -अजमेर - 15 मिनट,
- गाडी संख्या 59602 अजमेर-मारवाड जं - 15 मिनट,
- गाडी संख्या 59607 अजमेर-पुष्कर - 25 मिनट,
- गाडी संख्या 59608 पुष्कर-अजमेर - 20 मिनट,
- गाडी संख्या 59717, फुलेरा-रेवाड़ी - 10 मिनट,
- गाडी संख्या 59718 रेवाडी-फुलेरा - 10 मिनट,
- गाडी संख्या 59730 रेवाडी-सीकर - 45 मिनट,
- गाडी संख्या 74838 पालनपुर-जोधपुर - 30 मिनट,
- गाडी संख्या 74841 जोधपुर-भीलड़ी- 10 मिनट,
- गाडी संख्या 74842 भीलड़ी-जोधपुर - 30 मिनट

ये भी पढ़ें

जोधपुर संभाग के सभी रेलवे स्टेशनों पर अलर्ट, हथियारबंद जवान कर रहे चौकसी

Published on:
02 Nov 2017 07:01 pm
Also Read
View All

अगली खबर