बेमेतरा

पीएम श्री योजना: जिले के 5 स्कूलों का चयन, यहां शिक्षकों की कमी, इंफ्रास्ट्रक्चर भी करना होगा डेवलप

PM Shree Yojana: केन्द्र द्वारा संचालित पीएम श्री स्कूल योजना में जिले के बेमेतरा ब्लॉक के बेंसिक स्कूल बेमेतरा व प्राथमिक शाला उधरा, बेरला ब्लॉक के सरदा, साजा ब्लॉक की प्राथमिक शाला घोटवानी को शामिल किया गया है। योजना के तहत इन स्कूलों को नई शिक्षा नीति के तहत संचालित किया जाएगा।

2 min read
Feb 21, 2024

CG News: केन्द्र द्वारा संचालित पीएम श्री स्कूल योजना में जिले के बेमेतरा ब्लॉक के बेंसिक स्कूल बेमेतरा व प्राथमिक शाला उधरा, बेरला ब्लॉक के सरदा, साजा ब्लॉक की प्राथमिक शाला घोटवानी को शामिल किया गया है। योजना के तहत इन स्कूलों को नई शिक्षा नीति के तहत संचालित किया जाएगा। शिक्षा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार फि लहाल योजना प्रारंभिक चरण में है, जिसमें प्रत्येक ब्लॉक के एक-एक स्कूल का चयन कर उसे मॉडल स्कूलों की तरह तैयार किया जाएगा। चयनित स्कूलों में अन्य स्कूलों की अपेक्षा बेहतर व हाइटेक तरीके से बच्चों को पढ़ाया जाएगा। साथ ही प्राथमिक स्तर पर पहली बार योग शिक्षा भी इस स्कूल के बच्चों को मिलेगी।

सभी स्कूलों में मैन पावर की कमी

पीएम श्री स्कूलो में स्टूडेंट्स की संख्या की अपेक्षा शिक्षकों की कमी है। प्राथमिक स्कूलों में प्रथम 40 छात्रों में 1 शिक्षक की नियुक्ति की जानी है। सामान्य तौर पर प्राथमिक स्कूलों में कम दर्ज संख्या होने पर 1 प्रधान पाठक व 5 शिक्षकों की पदस्थापना की जानी है। संख्या अधिक होने पर 2 प्रधान पाठक व 5 से अधिक शिक्षकों पदस्थ करना है। वर्तमान स्थिति में बेमेतरा बेसिक स्कूल में संस्था प्रमुख की कमी है। फि लहाल पद प्रभार में है।

इस स्कूल को अंग्रेजी माध्यम स्कूल के तौर पर संचालित किया जा रहा है, जिसमे दो शिक्षकों को मूल संस्था से हटाकर इस स्कूल में अटैच किया गया है। बताया गया कि बेसिक स्कूल को अंग्रेजी माध्यम स्कूल के तौर 2018 से संचालित किया जा रहा है, जिसमें मौखिक आदेश पर दो शिक्षक के पद स्वीकृत किए गए थे। शासकीय प्राथमिक शाला अमोरा के लिए 1 प्रधान पाठक व 6 शिक्षक के पद स्वीकृत हैं पर यहां पर एक प्रधान पाठक व दो शिक्षक हैं।

प्राथमिक शाला उधरा में एक प्रधान पाठक व पांच शिक्षक के पद स्वीकृत हैं, जिसमें दो शिक्षक के पद रिक्त हैं। प्राथमिक शाला घोटवानी में भी दो शिक्षक के पद रिक्त हैं। शासकीय प्राथमिक शाला सरदा बेरला में शिक्षक के तीन पद रिक्त हैं।

अतिरिक्त कक्ष, गार्डन, व अन्य सुविधा डवलप करने की जरूरत

पीएम श्री स्कूल को बीते 6 माह पूर्व स्वीकृत किया गया था, जिसका औपचारिक उद्घाटन 19 फ रवरी को देशभर में किया गया। पूर्व चयनित स्कूलों के सुधार के लिए अब तक प्रयास नहीं किए गए। इन स्कूलों में आने वाले समय में एक-एक अतिरिक्त कक्ष, प्रसाधन, गार्डन, स्मार्ट क्लास, लाइटिंग व मरम्मत के कार्य होने हैं, जिस पर 32 लाख 31 हजार खर्च होने का अनुमान है, जिसकी प्रथम किस्त 16 लाख 15 हजार रुपए जारी किए गए हैं।

क्या अलग होगा इन स्कूलों में

पीएम श्री स्कूल में स्मार्ट क्लास, सत्र की कार्ययोजना, योग या स्पोर्ट्स टीचर, निजी स्कूलों की तरह पीटीएम, गैर बायोडिग्रेडेबल कचरे व पृथककरण के लिए कूड़ादान, पर्याप्त लाइट, पानी व प्रसाधन की सुविधा, आपदा प्रबंधन की व्यवस्था।

Published on:
21 Feb 2024 06:36 pm
Also Read
View All

अगली खबर