बटुरा, केशवाही सहित अमलाई में बना रखे हैं 200 से ज्यादा सुरंग
शहडोल. कोयलांचल में बेखौफ कोयला माफिया सुरंग बनाकर अवैध तरीके से कोयला निकाल रहे हैं। कार्रवाई व पूर्व में तीन सौ से ज्यादा सुरंगों को बंद करने के बावजूद गठजोड़ के चलते कोयले का खनन कम नहीं हुआ है। माफिया यहां जगह-जगह सुरंग बनाकर कोयला निकाल रहे हैं। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद मंगलवार को राजस्व, पुलिस एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने कोयले का अवैध उत्खनन रोकने कार्रवाई की है। यहां जगह-जगह गड्ढे मिले, जहां से माफिया कोयले का खनन करा रहे थे। प्रशासन व पुलिस की टीम ने बुढ़ार तहसील के बटुरा में अवैध रूप से खनिज कोयला उत्खनन के लिए बनाए गए 30 गड्ढों को बंद किया गया। बटुरा, रामपुर, केशवाही सहित अमलाई क्षेत्र में माफिया लंबे समय से हावी है। अधिकारियों ने कहा कि फिर से अवैध कोयला खनन के लिए गड्ढे बनाने पर खनिज विभाग को तत्काल सूचना दें, जिससे कोयला अवैध उत्खनन परिवहन पर कार्रवाई की जा सके।
बड़े वाहनों से करते हैं सप्लाई, अभी भी दर्जनों बड़ी सुरंगें
अमलाई क्षेत्र में अभी भी कोयला की कई सुरंगें हैं, जिन्हे बंद नहीं कराया गया है। पूरे क्षेत्र में सर्चिंग हो तो अभी भी कई सुरंग मिल सकती हैं। मजदूरों से कोयला निकलवाने के बाद माफिया बड़े वाहनों के माध्यम से दूसरे जिलों में सप्लाई कर देते हैं।
लंबे समय से सक्रिय माफिया, बारिश में कार्रवाई पर सवाल
माफिया इस क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय हैं। बारिश के वक्त माफिया और खनन कारोबारियों का कोयला निकालने का काम धीमा पड़ जाता है। कई जगहों से पूरी तरह बंद कर देते हैं। बारिश में कार्रवाई कई तरह के सवाल खड़े कर रही है, जबकि लंबे समय से यहां चल रहे कोयले के अवैध खनन की जानकारी सबको थी।