खास खबर

पुलिस ऑपरेशन एंटी वायरस तो चला रही, नहीं सिमट रहा साइबर फ्रॉड का जाल

जिला पुलिस की ओर से ऑपरेशन एंटी वायरस चलाया जा रहा है, लेकिन साइबर ठग फिर भी बाज नहीं आ रहे। अलवर में साइबर फ्रॉड का जाल नहीं सिमट पा रहा। साइबर ठगी के लगातार बड़े मामले सामने आ रहे हैं।

less than 1 minute read
Aug 10, 2024

अलवर.

जिला पुलिस की ओर से ऑपरेशन एंटी वायरस चलाया जा रहा है, लेकिन साइबर ठग फिर भी बाज नहीं आ रहे। अलवर में साइबर फ्रॉड का जाल नहीं सिमट पा रहा। साइबर ठगी के लगातार बड़े मामले सामने आ रहे हैं।

हाल ही शहर के सूर्यनगर निवासी भगवानदास से पुत्र सुभाष से साइबर ठगों ने एशियन पेंट की डीलरशिप के नाम पर एक व्यक्ति से 4.75 लाख रुपए का ऑनलाइन फ्राॅड कर डाला। इस सम्बन्ध में पीड़ित ने साइबर थाने में मामला दर्ज कराया। राम वाटिका शांतिकुंज निवासी प्रहलाद दीक्षित के व्हाट्स-एप पर ऑनलाइन ट्रेडिंग का मैसेज आया। शातिर ठग ने ऑनलाइन ट्रेडिंग में ज्यादा मुनाफा कमाने का झांसा देकर 25 लाख रुपए की साइबर ठगी की। करीब दो माह पहले पहले शहर के अपनाघर शालीमार निवासी एक महिला से ऑनलाइन ट्रेडिंग का झांसा देकर एक करोड़ रुपए का साइबर ठगी को अंजाम दे डाला। वहीं, अलवर शहर 28 वर्षीय एक महिला से सोशल मीडिया के माध्यम से शातिर ठग ने दोस्ती की और 23 लाख रुपए का फ्रॉड कर डाला।

अब तक 70 से ज्यादा ठग दबोचे

वहीं, अलवर जिला पुलिस ने ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत पिछले करीब दो माह में 70 से ज्यादा साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ 40 से ज्यादा प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा 10 हजार से ज्यादा फर्जी मोबाइल सिम और आईएमईआई नम्बरों को ब्लॉक कराया गया है।

Published on:
10 Aug 2024 12:05 pm
Also Read
View All
नागौर में बाईपास का बवाल: करोड़ों खर्च करने बनाई सड़क की गुणवत्ता गायब, अब 11 करोड़ में सुधारने का दिया जिम्मा

Jodhpur: माहेश्वरी महाकुंभ का दूसरा दिन, अमित शाह बोले- समाज ने सदैव दिया, राष्ट्र निर्माण में निभाई अहम भूमिका

झुंझुनूं: गांव की महिलाओं का अनूठा संकल्प, गोसेवा के लिए एक रुपए प्रतिदिन जुटा रही महिलाएं

Udaipur: पति के सपोर्ट ने बदल दी जिंदगी, बड़ी कंपनी में लाखों का पैकेज छोड़कर ऐसे बनी प्रेरणास्त्रोत, जानें करिश्मा की सफलता की कहानी

बेंगलूरु ट्रैफिक से तंग आकर इंजीनियर ने बनाया AI हेलमेट, उल्लंघन पर पुलिस को भेजता है सबूत, राजस्थान में भी इसकी जरूरत

अगली खबर