सवाईमाधोपुर. अब जिले के उपभोक्ताओं को डाकघर आपके द्वार से घर बैठे सुविधाएं मिल सकेगी। डाक विभाग से शीघ्र ही डाकघर आपके द्वारा कार्यक्रम की शुरूआत की जाएगी। लोगों को घर बैठे डाक विभाग की सुविधाएं आसानी से मिल सकेगी। इस दिशा में डाक विभाग की ओर से तैयारी शुरू की गई है। जल्द ही […]
सवाईमाधोपुर. अब जिले के उपभोक्ताओं को डाकघर आपके द्वार से घर बैठे सुविधाएं मिल सकेगी। डाक विभाग से शीघ्र ही डाकघर आपके द्वारा कार्यक्रम की शुरूआत की जाएगी। लोगों को घर बैठे डाक विभाग की सुविधाएं आसानी से मिल सकेगी। इस दिशा में डाक विभाग की ओर से तैयारी शुरू की गई है। जल्द ही शिविर लगाकर लोगों को डाक विभाग की सेवाओं एवं योजनाओं से जोडऩे का काम किया जाएगा। डाक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बचत खाता, आवर्ती खाता, सुकन्या समृद्धि योजना, डाक जीवन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा सहित अन्य सुविधाओं का लाभ लोगों को दिया जाएगा।
डाकिया की रहेगी अहम भूमिका
डाक आपके द्वार कार्यक्रम को सफल बनाने में डाक कर्मियों की अहम भूमिका रहेगी। डाकिया की भूमिका सिर्फ डाक वितरण तक ही नहीं बल्कि उससे भी आगे होगी। घर-घर जाकर डाकिया डाक लाएगा, ले जाएगा, स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री, पार्सल लाने और वितरण का कार्य करेगा। इसके लिए डाक विभाग की ओर से किसी भी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा।
डाक विभाग की योजनाओं लाभ उठाए उपभोक्ता
इस अवसर पर बजरिया में प्रधान डाकघर मंडल कार्यालय में मंगलवार को पत्रकार वार्ता हुई। इसमें डाक अधीक्षक राजवीर शंखवार ने कहा कि उपभोक्ताओं के लिए डाक विभाग की ओर से विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है। इन योजनाओं का उपभोक्ता लाभ उठा सकते है। इस अवसर पर आगामी रक्षाबंधन त्योहार की व्यवस्थाओं को लेकर तीन तरह के लिफाफे का विमोचन किया। उन्होंने सुकन्या समृद्धि योजना, महिला बचत पत्र, डाक जीवन बीमा, पीपीफ खाता आरडी खाता व बचत खाते की जानकारी दी। वाटर प्रुफ राखियां का बरसात के मौसम भीगने से बचेगी। लिफाफे 10,15 रुपए और पार्सल के रूप में 30 रुपए तक कीमत रखी गई है। इसके लिए अलग से काउंटर नम्बर चार पर व्यवस्था रहेगी। राखी के अवसर पर आमजन लोगों को सवाई माधोपुर प्रधान डाकघर, गंगापुर सिटी प्रधान डाकघर और हिंडौन प्रधान डाकघर में यह सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। साथ ही सावन के महीने में सभी मुख्य डाकघर में आमजन के लिए गंगाजल भी उपलब्ध है। इस मौके पर सहायक अधीक्षक उमेश चंद डाक निरीक्षक पुरषोत्तम गर्ग, विश्वेंद दुबे, विमल धाकड़, शुभम मीना, राजेंद्र मीना पोस्टमास्टर नवल जाट, मुकेश जैन आदि मौजूद थे।