खास खबर

Road Accident Bus & Car : बस-कार की भिड़ंत, शिक्षक सहित चार की मौत

जयपुर। दौसा-मनोहरपुर हाइवे पर रविवार को बस और कार की भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना मिलने के बाद दौसा पुलिस ने कार में सवार लोगों के शवों को मशक्कत के बाद बाहर निकाला। घटना के बाद […]

less than 1 minute read
Apr 22, 2024

जयपुर। दौसा-मनोहरपुर हाइवे पर रविवार को बस और कार की भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना मिलने के बाद दौसा पुलिस ने कार में सवार लोगों के शवों को मशक्कत के बाद बाहर निकाला। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया।

पुलिस वृत्ताधिकारी रविप्रकाश शर्मा ने बताया कि दोपहर में एक प्राइवेट बस करौली से बारात लेकर झुंझनूं के मंडावा की ओर जा रही थी। कार सवार 4 व्यक्ति सिर्रा ढाणी से भात में आंधी क्षेत्र के राम्यावाला जा रहे थे। करीब पांच किलोमीटर आगे जाकर शर्ट लेने के लिए फिर दौसा की ओर आने लगे। इस दौरान मोड़ा पट्टी के समीप कार और बस की आपने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार राजकुमार सैन (55) पुत्र श्यामलाल सैन निवासी पटवा मोहल्ला दौसा तथा सिर्रा की ढाणी दौसा निवासी हरिनारायण मीना (45) पुत्र रामफूल, सुखलाल मीना (45) पुत्र गंगासहाय, गणपत मीना (40) पुत्र मोतीलाल की मौत हो गई। हरिनारायण सरकारी शिक्षक था, जिसकी ड्यूटी पिपल्या चैनपुरा में थी।

Published on:
22 Apr 2024 10:15 am
Also Read
View All

अगली खबर