क्षेत्र के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्रीबिजासन माता मंदिर के लिए राज्य सरकार ने प्रथम बजट में रोपवे की डीपीआर बनाए जाने की घोषणा की गई है। रोपवे लगने के बाद श्रद्धालुओं की राह आसान होगी।
इन्द्रगढ़. क्षेत्र के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्रीबिजासन माता मंदिर के लिए राज्य सरकार ने प्रथम बजट में रोपवे की डीपीआर बनाए जाने की घोषणा की गई है। रोपवे लगने के बाद श्रद्धालुओं की राह आसान होगी। वित्त मंत्री दिया कुमारी ने राज्य सरकार के प्रथम बजट घोषणा में इंद्रगढ़ प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बिजासन माता मंदिर पर रोपवे निर्माण को लेकर घोषणा की।
बिजासन माता मंदिर पहाड़ियों पर स्थित है
क्षेत्र का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री बिजासन माता मंदिर पहाड़ियों पर स्थित है। और बिजासन माता दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को 750 सीढ़ियां चढ़कर जाना पड़ता है। रोपवे बनने के बाद महिला पुरुष बुजुर्ग व बच्चों की बिजासन माता दर्शन करने के लिए राह आसान होगी। क्षेत्र के प्रसिद्ध बिजासन माता मंदिर पर 9 दिवसीय नवरात्रों में लाखों की संख्या में देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं को रोपवे लगने के बाद बिजासन माता के दर्शन आसान होंगे। यह मंदिर हजारों वर्ष पुराना है।