अजब-गजब: संयुक्त कलेक्ट्रेट की कलेक्टर पार्किंग के ठीक सामने स्थापित कर दिए गए भगवान
सतना। संयुक्त कलेक्ट्रेट की कलेक्टर पार्किंग... यहां पूरे ऑफिस ऑवर में गार्ड तैनात रहते हैं पर सोमवार को आमिर खान की फिल्म पीके का दृश्य देखने को मिला। पार्किंग के ठीक सामने एक पीपल के पेड़ से लगकर किसी ने भगवान की स्थापना कर दी और यहां धूप-अगरबत्ती और फूल चढ़े मिले हैं। हद तो यह है कि किसी को पता नहीं कि यहां भगवान की स्थापना किसने कर दी, वह भी तब जब कलेक्ट्रेट भवन के अंदर एक मंदिर स्थित है। जब यहां के कर्मचारियों से इस संबंध में बात की गई तो इनमें से एक ने जवाब दिया कि ई तो राॅन्ग नंबर है। कलेक्ट्रेट में भी फिरकी ले गया कौनो पीके...।
संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन के अंदर बकायदे एक मंदिर बना हुआ है। इसमें हनुमानजी विराजे हुए हैं। यहां इतनी जगह अभी है कि कई अन्य भगवान की भी स्थापना हो सकती है, लेकिन इस भवन में अब मंदिर कम पड़ने लग गया है। कलेक्टर पार्किंग के ठीक सामने किसी ने शिवजी की स्थापना कर दी है। इतना ही नहीं बकायदे टीका, चंदन, फूल, बेलपत्र और धूप बत्ती भी लगाई है। इतना सब कुछ हो गया और यहां मौजूद गार्ड और अन्य सरकारी अमले को पता नहीं चला। इस संबंध में जब यहां तैनात महिला गार्ड से बात की गई तो उन्होंने इसकी जानकारी से इनकार किया। बहरहाल यहां मौजूद कुछ सरकारी वाहन चालकों ने यह जरूर कहा कि सावन सोमवार है। किसी आस्थावान ने शिवजी स्थापित कर दिए हैं। कलेक्ट्रेट का भला होता रहेगा।