बीकानेर

बीकानेर में मुर्रा भैंस की श्रेष्ठ नस्ल होगी पैदा

बीकानेर . देश में श्रेष्ठ नस्ल की मानी जाने वाली मुर्रा भैंस आने वाले दिनों में बीकानेर में भी दिखाई देगी।

2 min read
बीकानेर में मुर्रा भैंस की श्रेष्ठ नस्ल होगी पैदा

बीकानेर . देश में श्रेष्ठ नस्ल की मानी जाने वाली मुर्रा भैंस आने वाले दिनों में बीकानेर में भी दिखाई देगी। यहां के किसान हिसार अनुंसाधन केन्द्र से मुर्रा भैंंस के सीमन-टीके आसानी से लेकर मुर्रा का संवर्धन कर सकेंगे। टीके से कृत्रिम गर्भाधान करके अच्छी नस्ल की भैंस पैदा कर सकते हैं।

पिछले दिनों बीकानेर आए हिसार केन्द्रीय भैंस अनुंसधान केन्द्र के निर्देशक डॉ. सतवीर दैया ने कहा था कि यदि बीकानेर के किसान इस नस्ल की भैंस का सवंर्धन चाहते हैं, तो संस्थान उन्हें मुर्रा भैंसे के टीके उपलब्ध करा सकता है। वेटरनरी विश्वविद्यालय भी इसके सीमन व टीके ले सकता है। इससे पैदा होने वाली भैंस श्रेष्ठ नस्ल की होती है।
डॉ. दैया ने बताया कि आम भैंसों की तुलना में मुर्रा भैंस दूध अधिक मात्रा में देती है। राजस्थानी नस्ल की सामान्य भैंस पांच से सात लीटर दूध देती है। इनके दूध में ४ से ५ प्रतिशत फैट की मात्रा होती है। वहीं मुर्रा भैंस एक समय में १० से२५ लीटर तक दूध देती है। इसके दूध में फैट की मात्रा ६ से ७ प्रतिशत होती है। यह वर्ष में दस माह तक दूध देती है।
बढ़ा सकते हैं आय

डॉ.सतवीर दैया ने बताया कि बीकानेर जिले का किसान भैंस पालन कर आय बढ़ाना चाहे, तो वह श्रेष्ठ नस्ल की भैंस पाल सकता है। बीकानेर जिले के किसानों के लिए हिसार के केन्द्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान ने पहली बार इस तरह की पहल की है। किसान संस्थान से सीधे सम्पर्क कर सकते हैं। साथ ही पशुपालन से जुड़ा कोई भी संस्थान इसके टीके ले सकता है।

टीके की कीमत १० से २०० रुपए
जानकारों के अनुसार हरियाणा की यह नस्ल देशभर में अपनी विशेषताओं के लिए जानी जाती है। इसकी कीमत दूध की मात्रा के आधार पर निर्धारित होती है। सामान्य भैंस की कीमत भी एक लाख रुपए होती है। मुर्रा भैंस के टीके की कीमत १० से २०० रुपए तक है। नस्ल की गुणवत्ता के आधार पर टीके उपलब्ध कराए जाते हैं।

Published on:
08 Apr 2019 11:37 am
Also Read
View All

अगली खबर