खास खबर

रेल यात्रियों की फिर बढ़ेगी परेशानी : नर्मदा सहित 24 ट्रेनें रद्द, गोंदिया-बरौनी का रूट डायवर्ट

12 जून से 21 जून तक प्रभावित रहेगा ट्रेनों का संचालन

less than 1 minute read
Jun 09, 2024

शहडोल. ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों की परेशानी एक बार फिर बढऩे वाली है, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने मुदरिया स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टीविटी के लिए प्री-एनआई व एनआई वर्क होने कारण लोकल व लंबी दूरी की यात्री ट्रेनों को 12 से 21 जून तक रद्द करने पत्र जारी किया है। इस दौरान करीब 24 अप एडं डाउन ट्रेनों का परिचालन बंद रहेगा। ट्रेने रद्द होने से गर्मी में यात्रियों को परेशान होना पड़ेगा। वहीं नागपुर इलाज के लिए जाने वाले मरीजों को भी शहडोल से डायरेक्ट ट्रेन की सुविधा नहीं मिल पाएगी। इसके साथ ही शहडोल व अनूपपुर का व्यापार प्रभावित होगा।

यह ट्रेने रहेंगी रद्द
रेलवे ने चंदिया- चिरमिरी अप एडं डाउन ट्रेन को 13 से 20 जून तक, कटनी-चिरमिरी पैसेंजर अप एडं डाउन को 12 से 20 जून तक, चिरमिरी- अनूपपुर अप एडं डाउन ट्रेन को 13,15,18 व 20 जून तक, बिलासपुर- रीवा एक्सप्रेस 12 से 19 जून तक, बिलासपुर- इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस अप एडं डाउन 13 से 19 जून तक, बिलासपुर- भोपाल अप एडं डाउन ट्रेन 12 से 20 जून तक, जबलपुर- अंबिकापुर अप एडं डाउन एक्सप्रेस 12 से 21 जून तक, शहडोल-नागपुर अप एडं डाउन एक्सप्रेस 12 से 21 जून तक, रीवा- चिरमिरी एक्सप्रेस अप एडं डाउन 12 से 20 जून तक, लखनऊ- रायपुर गरीब रथ अप एंड डाउन 13,14,17 व 18 जून तक, सांतरागाछी- जबलपुर अप एडं डाउन एक्सप्रेस 12 व 19 13 एवं 20 जून तक एवं दुर्ग-अजमेर अप एडं डाउन एक्सप्रेस 19 व 17 जून को रद्द रहेगी।

इनका रहेगा रूट डायवर्ट
बरौनी व गोंदिया से रवाना होने वाली गोंदिया- बरौनी- गोंदिया एक्प्रेस को डायवर्ट कर 12 से 21 जून तक कटनी-जबलपुर- नैनपुर मार्ग से चलाया जाएगा।

Updated on:
09 Jun 2024 12:13 pm
Published on:
09 Jun 2024 12:11 pm
Also Read
View All

अगली खबर