स्टेट हाइवे 34 पर नैनवां व देई सड़क मार्ग के बीच में राजकीय बागरिया बस्ती स्कूल देई के ड्स गड्ढों मे रोजाना दुपहिया वाहन चालक चोटिल हो रहे है।
देई. स्टेट हाइवे 34 पर नैनवां व देई सड़क मार्ग के बीच में राजकीय बागरिया बस्ती स्कूल देई के ड्स गड्ढों मे रोजाना दुपहिया वाहन चालक चोटिल हो रहे है।
21 मई को डोकून निवासी रचना नागर मोटरसाइकिल से नैनवां से देई आते समय गड्ढे में गिरने से चोटिल हो गई। इस दौरान पीछे से आ रहे वाहन की टक्कर होने से बाल बाल बच गई। 24 मई को बम्बूली निवासी रिंकू नागर देई से बम्बूली जाते समय मोटरसाइकिल से गड्ढे में गिरकर चोटिल हो गई।
यह गड्डे कभी भी जानलेवा साबित हो सकते है। बावजूद इसके सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा इनकी कोई सुध नहीं लेने से लोगो को समस्या का सामना करना पड रहा है। अखिल भारतीय नागरचाल 108 गांव के अध्यक्ष रमेश नागर ने बताया कि जेतपुर से नैनवां तक सडक मार्ग की मरम्मत व चोडाईकरण की आवश्यकता है।