सरकार की ओर से अलवर नगर निगम को भेजी गई 4 रोड स्वीपर मशीनों का लोकार्पण केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव व प्रदेश के वन राज्यमंत्री संजय शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया।
सरकार की ओर से अलवर नगर निगम को भेजी गई 4 रोड स्वीपर मशीनों का लोकार्पण केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव व प्रदेश के वन राज्यमंत्री संजय शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया। मंत्रियों ने किया कि इन मशीनों के जरिए शहर के मार्गों की सफाई हो सकेगी।
नगर निगम इसकी मॉनिटरिंग करे ताकि वायु गुणवत्ता बनी रहे। नगर निगम आयुक्त सोहन सिंह नरूका ने बताया कि सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 के अंतर्गत नगर निगम को 4 मैकेनिकल ट्रक माउण्टेड रोड़ स्वीपर मशीनें दी हैं, जिनकी लागत 220.67 लाख रुपए है। इन मशीनों का उद्देश्य मुय रूप से सड़कों के किनारे जमी हुई मिट्टी, धूल, कूड़े और बारीक कणों को हटाना है, जिससे वायु प्रदूषण पर नियंत्रण किया जा सकेगा और शहर की सुंदरता बढ़ेगी।