Jaipur Pink Panthers Captain for 2025: प्रो कबड्डी लीग 2025 सीजन के लिए जयपुर पिंक पैंथर्स ने उस खिलाड़ी को टीम का कप्तान बनाया है, जिसने NYP के तहत सीजन 5 में टीम में एंट्री मारी थी।
Pro Kabaddi 2025: 29 अगस्त से प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन का आगाज होने जा रहा है। उससे पहले जयपुर पिंक पैंथर्स ने अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। पैंथर्स ने ऑलराउंडर नितिन रावल को कप्तानी सौंपी है, जो पिछले सीजन बेंगलुरु बुल्स की टीम का हिस्सा थे और रेडर्स के लिए मैट पर काल बने हुए थे। उन्हें प्रो कबड्डी के ऑक्शन में जयपुर की फ्रेंचाइजी ने 50 लाख रुपए में खरीदा था। यह जयपुर पिंक पैंथर्स के साथ उनका दूसरा टर्म है।
नितिन रावल ने पिछले सीजन बेंगलुरु बुल्स के लिए खेलते हुए 22 मैचों में 74 टैकल प्वाइंट्स हासिल किए थे। राजस्थान में जन्मे नितिन रावल के करियर की शुरुआत साल 2016 में जयपुर पिंक पैंथर के साथ ही हुई थी। अपने परफॉर्मेंस के दम पर वह जल्द ही टीम के मुख्य खिलाड़ियों में से एक बन गए। एक मजबूत ऑलराउंडर के रूप में नितिन रावल ने अलग पहचान बनाई। टीम की जरूरत के समय रेडिंग और डिफेंस में अपनी तकनीक से रावल ने कई बार विरोधी टीम को हैरान किया।
प्रो कबड्डी सीजन 12 के लिए ऑप्शन में जयपुर जयपुर पिंक पैंथर्स ने उन्हें 50 लख रुपए में अपनी टीम के साथ जोड़ा। इससे पहले अर्जुन देशवाल जयपुर पिंक पैंथर्स की कप्तानी संभाल रहे थे। नितिन रावल के आंकड़ों पर नजर डालें तो उनकी कहानी बताती है कि वह कितने शानदार खिलाड़ी हैं। अपने करियर में 100 से अधिक मैच खेलकर उन्होंने 200 से ज्यादा रेट पॉइंट्स और 150 से ज्यादा टैकल प्वाइंट्स हासिल किए हैं। प्रो कबड्डी के इतिहास में उन्हें सबसे चतुर खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। नितिन रावल पहली बार कप्तानी की भूमिका में नजर आएंगे।
प्रो कबड्डी लीग 2025 के सीजन की शुरुआत 29 अगस्त से होने जा रही है लेकिन जयपुर पिंक पैंथर्स अपना पहला मुकाबला 2 सितंबर को खेलेगी। उनके सामने 3 बार की चैंपियन पटना पायरेट्स होगी। प्रो कबड्डी लीग का पहला सत्र वाइजैग में खेला जाएगा, तो दूसरा जयपुर में 12 से 27 सितंबर तक होगा। इसके बाद चेन्नई और दिल्ली में मुकाबले खेले जाएंगे। प्लेऑफ्स और फाइनल मुकाबलों के वेन्यू का ऐलान अब तक नहीं हुआ है।