KKR v LSG: सुरक्षा कारणों से 6 अप्रेल को केकेआर और एलएसजी के बीच होने वाले मुकाबले में बदलाव किया गया है।
KKR v LSG rescheduled from April 6 to April 8: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के बीच छह अप्रेल को होने वाले IPL 2025 मुकाबले में बदलाव किया गया है। अब दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 2 दिन बाद यानी 8 अप्रेल को कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाएगा। इस संबंध में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कोलकाता पुलिस की ओर से क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) से त्योहारों के कारण शहर भर में कर्मियों की तैनाती के संबंध में किए गए अनुरोध के बाद यह निर्णय लिया गया है।
अधिकारियों ने सिफारिश की है कि मैच को मंगलवार 8 अप्रेल 2025 को दोपहर 3:30 बजे स्थानांतरित कर दिया जाए। इस तरह अनुरोध को तदनुसार समायोजित किया गया है। शेष कार्यक्रम अपरिवर्तित रहेगा यानी छह अप्रेल को केवल एक मैच होगा, जोकि सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच शाम 7ः30 बजे खेला जाएगा।
इसका मतलब यह है कि 8 अप्रेल को डबल हेडर होगा, जिसमें दोपहर को कोलकाता में कोलकाता नाइट राइडर्स लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला जाएगा। इसके बाद शाम को चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा।
कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल के मौजूदा सीजन की शुरुआत क्रमशः दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हार के साथ की थी। हालाकि दोनों टीमों ने अपने दूसरे मुकाबले में विरोध टीमों को मात दी थी। कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हराया था, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद पर 5 विकेट से जीत हासिल की थी।