खेल

LNIPE ने 10 फीसदी बढ़ाई फीस, छात्रों ने जताई आपत्ति

द्वितीय और तृतीय वर्ष के छात्रों की फीस में करीब 4000 रुपए की बढ़ोतरी हो गई है। जो छात्र प्रथम वर्ष से द्वितीय वर्ष में आए उन पर ये फीस का भर पड़ रहा है।

2 min read
Jul 14, 2024
लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षण संस्थान ग्वालियर (एलएनआईपीई) में फीस बढ़ोतरी को लेकर छात्र आपत्ति दर्ज करा रहे हैं।

ग्वालियर. लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षण संस्थान ग्वालियर (एलएनआईपीई) में फीस बढ़ोतरी को लेकर छात्र आपत्ति दर्ज करा रहे हैं। संस्थान ने हर वर्ष की तरह इस बार भी फीस में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की है, इसको लेकर द्वितीय और तृतीय वर्ष के छात्रों ने फीस कम करने को लेकर आवेदन कार्यवाहक कुलपति और कुलसचिव को दिए हैं। छात्रों की आवेदन को लेकर संस्थान ने कमेटी बना दी है जो फीस वृद्धि पर निर्णय लेगी। संभवत: मंगलवार तक इस मुद्दे का निराकरण हो जाएगा।

द्वितीय और तृतीय वर्ष के छात्रों की फीस में करीब 4000 रुपए की बढ़ोतरी हो गई है। जो छात्र प्रथम वर्ष से द्वितीय वर्ष में आए उन पर ये फीस का भर पड़ रहा है। इसलिए ये छात्र विरोध में उतर आए हैं। कई छात्रों ने लिखित रूप से फीस कम करने का आवेदन दिया है।

एमपी ऑनलाइन में वर्ष 26-27 तक फीस लोड

संस्थान में प्रवेश की प्रक्रिया अब एमपी ऑन लाइन के माध्यम से होती है, इसलिए कोविड के दौरान एमपी ऑन लाइन ने 5 साल की फीस का लेखा-जोखा ले लिया है। इसमें हर वर्ष 10 फीसदी की बढ़ोतरी तय की गई है। इसके अलावा मैस की राशि को कभी रिव्यु कर बदलाव किया जा सकता है, यह नोट भी लगा दिया गया है।

कमेटी लेगी निर्णय

फीस बढ़ोतरी को लेकर संस्थान ने कमेटी बना दी है। जो फीस बढ़ोतरी को लेकर रिव्यु करेगी और फीस कम करने या बदलाव न करने का भी निर्णय ले सकती है। फीस का लेकर संभवत: मंगलवार तक कमेटी निर्णय ले लेगी। हालांकि इसको लेकर मंत्रालय स्तर पर भी चर्चा की जा चुकी है और वरिष्ठ अधिकारियों को इस संबंध में अवगत करा दिया गया है।

संस्थान में हर वर्ष 10 फीसदी फीस की बढ़ोतरी होती है। बढ़ी हुई फीस को कम करने को लेकर कई छात्रों ने आवेदन दिए है। छात्रों के आवेदन पर कमेटी बना दी गई है, जो इस संबंध में निर्णय लेगी। यदि कमेटी कम करने का निर्णय लेगी, तो छात्रों को बढ़ी राशि वापस कर दी जाएगी।

  • डॉ. संजीव यादव, प्रभारी कुलसचिव, एलएनआईपीई ग्वालियर
Published on:
14 Jul 2024 11:57 pm
Also Read
View All

अगली खबर