Men's Hockey Asia Cup 2025: पाकिस्तान हॉकी महासंघ ने दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों के बावजूद यदि वीजा की गारंटी दी जाती है तो हम भारत में खेलने की मंजूरी के लिए अपनी सरकार से संपर्क करेंगे।
Men's Hockey Asia Cup 2025: भारतीय सेना की ओर से किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद भारत और पाकिस्तान में अभी भी राजनीतिक तनाव बना हुआ है। पाकिस्तान ओर से अकसर भारत विरोधी बयान दिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में एशिया कप हॉकी के मद्देनजर अब पाकिस्तान हॉकी महासंघ ने भी भारत को लेकर धमकी भरा बयान दिया है। पाकिस्तान हॉकी महासंघ (PHF) ने कहा है कि यदि उनकी राष्ट्रीय टीम के लिए वीजा की गारंटी नहीं दी गई तो वह आगामी टूर्नामेंट को भारत से स्थानांतरित करने की मांग जोर-शोर से करेगा।
पीएचएफ प्रवक्ता ने इस सबंध में कहा कि महासंघ अपनी टीम को टूर्नामेंट में भेजने पर तभी विचार करेगा, जब एशियाई हॉकी महासंघ और स्थानीय आयोजक वीजा जारी करने का लिखित आश्वासन देंगे। उन्होंने कहा, दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों के बावजूद यदि वीजा की गारंटी दी जाती है तो हम भारत में खेलने की मंजूरी के लिए अपनी सरकार से संपर्क करेंगे।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि हमारी सरकार इसको लेकर जो भी निर्देश देगी, हम उनका पालन करेंगे, लेकिन पाकिस्तान की नीति हमेशा से खेल और राजनीति को अलग रखने की रही है। पीएचएफ ने भारत दौरे के दौरान अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा पर भी चिंता जताई और कहा कि सभी प्रतिभागी टीमों की सुरक्षा सुनिश्चित करना मेजबान देश की जिम्मेदारी होती है। यहां यह बता दें कि पिछले दो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाने और हॉकी विश्व कप में नहीं खेल पाने वाला पाकिस्तान अब हॉकी में अपनी स्थिति में सुधार करना चाहता है।
भारत की मेजबानी में एशियाई हॉकी महासंघ की ओर से पुरुष हॉकी एशिया कप 2025 का 12वां संस्करण 27 अगस्त से 7 सितंबर 2025 तक बिहार के राजगीर में आयोजित किया जाएगा। इस टूर्नामेंट छह टीमें (चीन, भारत, जापान, मलेशिया, पाकिस्तान, साउथ कोरिया) हिस्सा लेंगी, जिसमें जीतने वाली टीम नीदरलैंड और बेल्जियम में होने वाले 2026 पुरुष एफआईएच हॉकी विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेगी।