10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RCB ने IPL जीत लिया है… पूर्व क्रिकेट की भविष्यवाणी ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम

Dale Steyn: 41 वर्षीय पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर भविष्यवाणी करते हुए लिखा, '' क्या आप यकीन कर सकते हैं? रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने IPL जीत लिया है।''

2 min read
Google source verification
RCB

RCB (Photo Credit: IANS)

Dale Steyn: जैसे-जैसे IPL 2025 के फाइनल की तारीख (3 जून 2025, दिन मंगलवार) नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे आईपीएल चैंपियन को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं। इसी कड़ी में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने बेहद हैरान करने वाली भविष्यवाणी कर क्रिकेट प्रशंसकों के बीच इस बहस को और तेज कर दिया है। दरअसल, 41 वर्षीय पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर लिखा, '' क्या आप यकीन कर सकते हैं? रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने IPL जीत लिया है।'' उनके इस ट्वीट को ढेर लाइक और कमेंट मिले हैं। इसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के प्रशंसकों की ओर से खूब पसंद किया जा रहा है।

उनकी यह भविष्यवाणी ऐसे वक्त आई है, जब रजत पाटीदार की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु चौथी बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है और पहली खिताब जीत से महज एक कदम दूर है। यहां यह बताना महत्वपूर्ण है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु IPL के 2009, 2011, 2016 सीजन में फाइनल में पहुंची थी, लेकिन खिताब जीतने से चूक गई थी, ऐसे में उसके पास इस बार खिताब जीतने का सुनहरा मौका है।

IPL 2025 लीग स्टेज में दूसरे स्थान पर रही RCB

आईपीएल के 18वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने लीग स्टेज का समापन दूसरे स्थान पर रहते हुए किया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 14 में से 9 मैच जीतकर 9 साल बाद टॉप-2 में जगह बनाई और बाद पहले क्वालीफायर मुकाबले में पंजाब किंग्स को करारी शिकस्त देकर फाइनल का सफर तय किया। फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले क्वालीफायर-2 के विजेता से होगा।

यह भी पढ़ें- PBKS vs MI: मुंबई इंडियंस होगी टूर्नामेंट से बाहर या पंजाब किंग्स का थमेगा सफर? जानें किसका पलड़ा भारी

CSK और MI ने जीते हैं 5-5 IPL खिताब

आईपीएल इतिहास पर नजर डालें तो चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस ने 5-5 खिताब पर कब्जा जमाया है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने जहां 2010, 2011, 2018, 2021, 2023 सीजन में IPL खिताब जीत है, वहीं मुंबई इंडियंस ने 2013, 2015, 2017, 2019, 2020 सीजन में टाइटल पर कब्जा जमाया है। उनके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स एक ऐसी टीम हैं जिसने एक से अधिक बार आईपीएल खिताब जीता है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने यह कमाल 2012, 2014, 2024 सीजन में किया है, जबकि गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने क्रमशः 2022, 2008 और 2016 सीजन में खिताबी जीत दर्ज की है। वहीं डेक्कन चार्जस ने 2009 में IPL चैंपियन बनी थी। पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अब तक IPL खिताब जीतने में कामयाब नहीं हो सकी हैं।

यह भी पढ़ें- ENG vs WI 2nd ODI Live Streaming: इंग्लैंड सीरीज पर करेगा कब्जा या वेस्टइंडीज करेगा पलटवार? जानें भारत में कब-कहां देखें दूसरा वनडे


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग