PKL 2025: प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन का आगाज 29 अगस्त से होने जा रहा है। पहले ही मुकाबला में तेलुगू टाइटंस और तमिल थलाइवाज आमने सामने होंगी। दोनों टीमें सुपरस्टार से सजी हैं और प्रो कबड्डी के नए नियम इस मुकाबले को और रोमांचक बनाएंगे।
Pro Kabaddi 12 New Rules in Hindi: प्रो कबड्डी लीग ने शुक्रवार को सीजन 12 के लिए फॉर्मेट में बदलाव की घोषणा की। इस सीजन की शुरुआत 29 अगस्त से होगी और इसके मैच विशाखापत्तनम, जयपुर, चेन्नई और दिल्ली में आयोजित किए जाएंगे। सीज़न में 108 मैच लीग चरण में होंगे, जहाँ प्रत्येक टीम 18 मैच खेलेगी। पीकेएल सीज़न 12 में सभी लीग-चरण मैचों के लिए गोल्डन रेड फॉर्मेट सहित एक टाई-ब्रेकर नियम सिस्टम शुरू की गई है। पहले सिर्फ प्लेऑफ मैचों तक सीमित, यह सिस्टम अब पूरे टूर्नामेंट में अंतिम परिणाम सुनिश्चित करेगी।
इसके अलावा अगर मैच टाई हुआ तो शूटआउट भी होगा। चलिए उसके नियम जानते हैं।
गोल्डन रेड नियम महत्वपूर्ण क्षणों में रोमांच बढ़ाने का काम करेगा। तब एक एक नया टॉस होगा, जिससे यह निर्धारित होगा कि किस टीम को आखिरी रेड करने का मौका मिलेगा। अगर गोल्डन रेड के बाद भी दोनों टीमें बराबरी पर रहती हैं, तो विजेता का फैसला टॉस से किया जाएगा।
प्रो कबड्डी लीग ने आगामी सीज़न के लिए अपनी अंक प्रणाली को सरल बना दिया है। अब टीमों को जीत पर 2 अंक और हार पर 0 अंक दिए जाएंगे। नया फॉर्मेट अंक तालिका को और अधिक सरल और समझने में आसान बनाता है।