Yuzvendra Chahal: युजवेंद्र चहल लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम का हिस्सा नहीं है। उन्होंने 2023 के बाद से भारत के लिए नहीं खेला है। वह टी-20 विश्व कप 2024 की सफल भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें भारतीय प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिल सकी थी।
Yuzvendra Chahal: स्टार भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल आईपीएल 2025 की समाप्ति के बाद विदेशी सरजमीं पर खेलते हुए नजर आएंगे। दरअसल, युजवेंद्र चहल ने मौजूदा सीजन में नॉर्थम्पटनशर से जुड़ गए हैं, जहां वह काउंटी चैंपियनशिप और वनडे कप में खेलते हुए नजर आएंगे। चहल 2024 में इस क्लब के साथ खेले चुके हैं।
नॉर्थम्पटनशर के हेड कोच डैरेन लेहमैन ने युजवेंद्र चहल की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें विश्व के बेहतरीन लेग स्पिनरों में से एक बताया और कहा, हम बेहद उत्साहित है कि विश्व के श्रेष्ठ लेग स्पिनरों में से एक हमारी टीम मे वापसी कर रहा है। उन्हें काफी अनुभव है। वह शानदार इंसान हैं। टीम में उनके रहने से हमें काफी फायदा होगा। मध्य जून से लेकर सीजन के अंत तक उनका उपलब्ध होना हमारे लिए शानदार होगा।
वहीं, 34 वर्षी स्पिनर युजवेंद्र चहले ने कहा, मैंने पिछले सीजन यहां अपना अच्छा समय बिताया था। मैं वापस आने पर बहुत खुश हूं। वहां ड्रेसिंग रूम में कुछ बेहतरीन लोग हैं। मैं फिर से उन टीम का हिस्सा बनने का इंतजार नहीं कर सकता। हमने पिछले सीजन के आखिरी हिस्से में कुछ शानदार क्रिकेट खेली थी, तो उम्मीद है कि हम उसे फिर से दोहराने में सफल होंगे और कुछ बड़ी जीत हासिल करेंगे।
युजवेंद्र चहल लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम का हिस्सा नहीं है। उन्होंने 2023 के बाद से भारत के लिए नहीं खेला है। वह टी-20 विश्व कप 2024 की सफल भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें भारतीय प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिल सकी थी। हालाकि इन सबके बावजूद उनकी मांग बनी है। पिछले साल नवंबर में आईपीएल नीलामी में सबसे महंगे स्पिनर बने थे, जहां उन्हें पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपए में साइन किया था। वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगा स्पिनर हैं।