श्री गंगानगर

देसी शराब की 32 दुकानों की लॉटरी निकाली, तीन दुकानों शेष रही

https://www.patrika.com/sri-ganga-nagar-news/  

less than 1 minute read
देसी शराब की 32 दुकानों की लॉटरी निकाली, तीन दुकानों शेष रही

-कलक्टर व एसपी की ओर से निकाली गई लॉटरी
श्रीगंगानगर. आबकारी विभाग की ओर से चौथे चरण में देसी कंपोजिट की 32 शराब दुकानों की लॉटरी कलक्ट्रेट सभागार में मंगलवार सुबह निकाली गई। शेष रही तीन दुकानों के लिए मुख्यालय के निर्देश पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
सीआइ्र्र प्रदीप कुमार ने बताया कि देसी कंपोजिट की शेष रही 35 दुकानों के लिए आवेदन मांगे थे। इनमें से 32 दुकानों पर ही आवेदन मिल सके थे। इन 32 शराब दुकानों के लिए मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में लॉटरी निकाली गई। इस दौरान जिला कलक्टर शिव प्रसाद एम नकाते, पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा, जिला आबकारी अधिकारी भूपेन्द्र सिंह, सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी पीबी चंदेल सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। इस दौरान जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक ने आवेदकों की लॉटरी निकाली। शेष रही तीन दुकानों के संबंध में आबकारी मुख्यालय जयपुर रिपोर्ट भेजी जाएगी। विभाग की ओर से निर्देश मिलने के बाद इन तीन दुकानों पर आवेदन मांगे जाएंगे या फिर विभाग व शुगर मिल की ओर से दुकानों को संचालित किया जाएगा।

Published on:
10 Apr 2019 01:12 am
Also Read
View All

अगली खबर