श्री गंगानगर

सीजफायर के बाद फिर आई पाकिस्तान से ड्रोन पर हेरोइन की खेप

- थमी नहीं पाक की नापाक हरकत, डेढ़ किलो से अ​धिक हेरोइन बरामद

less than 1 minute read

श्रीगंगानगर. आतंक के खिलाफ भारतीय सेना की ओर से ऑपरेशन सिंदूर के बावजूद पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा। अनूपगढ़ क्षेत्र में बीएसएफ व पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक खेत में ड्रोन के साथ हेरोइन का पैकेट मिला है। पीले रंग के पैकेट में करीब 1.668 किलो हेरोइन मिली है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग साढ़े 8 करोड़ रुपए है। ड्रोन के साथ हेरोइन के और पैकेट आने की संभावना को देखते हुए बीएसएफ व पुलिस ने जहां ड्रोन मिला, उसके आसपास के इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया है। बीएसएफ के उप महानिरीक्षक विदुर भारद्वाज ने बताया कि ड्रोन कई दिन पहले गिरा हुआ प्रतीत होता है। उन्होंने आशंका जताई कि यह ड्रोन उस समय गिरा होगा, जब सीमा पर तनाव के दौरान पाकिस्तान की ओर से ड्रोन हमले के लिए ड्रोन भेजे जा रहे थे। बीएसएफ के जवान शुक्रवार सुबह जब पेट्रोलिंग कर रहे थे, तब उन्हें तारबंदी के पास उगे खरपतवार में ड्रोन और एक पीला पैकेट दिखाई दिया। जवानों ने इसकी सूचना कंपनी कमांडर भरत कुमार राठी और अनूपगढ़ थाना प्रभारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ तथा उ'चाधिकारियों को दी। इसके बाद बीएसएफ व पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन ड्रोन और हेरोइन के पैकेट के अलावा और कोई सामान नहीं मिला। अनूपगढ़ थानाप्रभारी ने बताया कि बरामद हेरोइन को जब्त कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। ड्रोन को जांच के लिए बीएसएफ ने अपने पास रखा है। उप महानिरीक्षक भारद्वाज ने बताया कि पाकिस्तानी तस्कर इस तरह के ड्रोन का उपयोग हेरोइन की तस्करी में करते हैं। जांच में ड्रोन की उड़ान क्षमता और भार उठाने की क्षमता का पता चलने के बाद सीमा पार से इसे उड़ाने के संभावित स्थान का पता लगाया जाएगा।

Published on:
23 May 2025 11:38 pm
Also Read
View All

अगली खबर