श्री गंगानगर

Rajasthan News: रोडवेज बस यात्रा के दौरान हार्ट अटैक से बुजुर्ग की मौत, बेटी से मिलने जा रहा था

Rajasthan News: राजस्थान रोडवेज की बस में सफर कर रहे एक बुजुर्ग की हार्ट अटैक से मौत हो गई।

less than 1 minute read
सांकेतिक तस्वीर

रायसिंहनगर (श्रीगंगानगर)। राजस्थान रोडवेज की बस में सफर कर रहे एक बुजुर्ग की हार्ट अटैक से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार 6 पी पतरोड़ा निवासी 80 वर्षीय दीवान सिंह गुरुवार को अपनी बेटी से मिलने के लिए राजस्थान रोडवेज की बस में चार एफडी की ओर जा रहे थे। रास्ते में उनकी तबीयत बिगड़ने लगी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस जब समेजा के पास पहुंची तभी दीवान सिंह बेचैनी महसूस करने लगे। उनकी हालत लगातार गंभीर होती देख बस चालक और परिचालक ने बस को बस स्टैंड पर रोका। उन्हें बस से नीचे उतारा गया और एम्बुलेंस को सूचना दी गई।

ईएमटी राकेश भांभू अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और प्राथमिक चिकित्सा देते हुए बुजुर्ग को तुरंत राजकीय चिकित्सालय लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने दीवान सिंह को मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया है। सूचना पर उनका पौत्र राजेंद्र सिंह अस्पताल पहुंचा। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

Published on:
05 Dec 2025 02:37 pm
Also Read
View All

अगली खबर