- गैँगस्टर रोहित गोदारा की गैंग के खिलाफ कोतवाली में एफआइआर दर्ज
श्रीगंगानगर. इलाके में कॉलोनाइजर आशीष गुप्ता पर हुई फायरिंग के मामले की गुत्थी अभी सुलझी नहीं कि गुप्ता के पार्टनर भाजपा नेता और सभापति करुणा चांडक के पति अशोक चांडक को गैँगस्टर रोहित गोदारा ने तीस करोड़ रुपए की रंगदारी की धमकी दी है। इस संबंध में कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है। कोतवाली में जी ब्लॉक निवासी अशोक चांडक ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका परिवार परिवार पिछले 70 वर्षों श्रीगंगानगर में निवास कर रहा है 20 जून से रोहित गोदारा व अन्य गैंगस्टर की ओर से उसे और उसके बेटे को परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी जा रही है। 30 करोड़ की फिरौती की मांग की जा रही है। इस गैँग ने धमकी दी है कि अगर फिरौती रकम नहीं गई दी गई तो इसका परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे। चांडक ने बताया है कि तीन भाइयों के परिवार में उसका केवल एक लड़का है। 17 जून को सुबह उसके व्यवसायिक पार्टनर आशीष गुप्ता पर जानलेवा हमला किया गया था। दिनदहाड़े गोलियां चलाई गई उसने बड़ी मुश्किल से भाग कर अपनी जान बचाई। इस घटना के उपरांत 20 जून को उसे गैंगस्टर रोहित गोदारा की ओर से गाली गलौज एवं धमकी देते हुए फिरौती की मांग की जा रही है। आशीष गुप्ता के ऊपर फायरिंग उपरांत गैंगस्टर की ओर से निरंतर धमकियां दी जा रही है।
हमारी गोलियों से बचा नहीं सकेंगे गार्ड
चांडक ने परिवाद में यह भी बताया है कि 20 जून को दोपहर को 12.26 बजे उसके ओडियो कॉल आयी जिसमें एक गैंगस्टर खुले आम यह कहा रहा था कि आपको ऐसा झटका देंगे कि आप याद रखोगे आपके साथ जो पुलिस के गार्ड हैं वह भी नहीं बचा सकेंगे। सारी जिंदगी में की गई कमाई को परिवार का कोई खाने वाला नहीं बचेगा। पंजाब के ठेके कोई और चलाएगा। इस धमकी में 30 करोड़ की फिरौती की मांग की गई। इसके बाद 22 जून को पुनः उसके मोबाइल फोन नम्बर पर तीन बार कॉल आई लेकिन कॉल रिसीव नहीं की। इसके बाद 22 जून को उसके बेटे राघव चांडक के पास मोबाइल फोन से मिस्ड कॉल आई थी लेकिन उसके बेटे ने यह कॉल अटैंड नहीं की। इसके उपरान्त मैसेज आया कि बात करो बात हुई तो गैंगस्टर हैरी बॉक्सर ने जान से मारने की धमकी और फिरौती की मांग की। इसके बाद ऑडियो आई जिसमें धमकी दी गई। इसके बाद 24 जून को हैरी बॉक्सर गैंगस्टर ने राघव चांडक के पास फिर कॉल की। इसमें भी जान से मारने की धमकी दी तथा फिरौती की मांग की गई।
गुप्ता पर अटैक सुनील पहलवान ने कराया
चांडक ने एफआइआर में बताया कि चौबीस जून को राघव के पास मैसेज आया था, इसमें यह लिखा था कि आशीष गुप्ता पर जो अटैक हुआ है और वह सुनील पहलवान की शह पर हुआ है। गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का डब्बा कॉल सुनील पहलवान का सगा भांजा लगाता है। अगली बार गोल्डी बराड़ का फोन आए तो उसको बता देना कि जिसको मारने के लिए गोल्डी बराड़ घूम रहा है वह उसके भाई गुरलाल के कातिल ने सुनील पहलवान और सरवन ने गुरलाल के कत्ल के बाद उन्होंने कातिलों को पनाह दी थी। मनी फरीदकोट और बंटू जिन पर गोल्डी ने गोलियां चलवाई वह सुनील पहलवान और श्रवण के पास रहते रहे हैं। अगली बार गोल्डी का फोन आए तो उसको बता देना कि यह कार्रवाई करवा रहा है। इसकी मार्केट में तसल्ली कर ले की मनी और बंटू का सुनील पहलवान से क्या रिश्ता है। चांडक ने कोतवाली पुलिस से मोबाइल कॉल ऑडियो मैसेज की जांच कर सत्यता जाने का आग्रह किया है।