- जांच की धीमी चाल: पीड़ित पुलिस थाने के चक्कर काटने को मजबूर दंपती को चूना लगाकर फरार बंटी-बबली, दो महीने बाद भी सुराग नहीं
श्रीगंगानगर. इलाके में फर्जीवाड़े करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस की सख्ती नहीं होने से पीड़ित पुलिस थानों के चककर काटने को मजबूर हैं। करीब दो महीने पहले हनुमानगढ़ रोड पर अंध विद्यालय के सामने न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में एक घर से सोने-चांदी, नगदी और शेयर मार्केट के निवेश करने वाली रकम लेकर एक युवती अपने प्रेमी से संग फरार हो गई लेकिन उसका सुराग अब तक नहीं मिल पाया है। चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली इस जोड़े की तलाश में पीड़ित पक्ष बार बार सदर थाने में जाने को मजबूर है लेकिन पुलिस बार बार सुराग ढूंढने की बजाय पीड़ित से ही आरोपियों की लोकेशन बताने का कह रही है।
इस मामले में हनुमानगढ़ जिले के रावतसर के वार्ड 19 और वर्तमान में न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी किरणदीप कौर पत्नी हरदीप सिंह बाजीगर ने आठ जून को सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें बताया गया कि वह अंधविद्यालय में विशेष व्याख्याता के पद पर कार्यरत है। उसके पति विशेष अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। उसके चार साल की बेटी जपजोत है, तीनों एक साथ रहते है। पिछले तीन चार साल से ड्रीम होम कॉलोनी निवासी कनिका गर्ग पुत्री नरेन्द्र गर्ग का उनके घर पर आना जाना था। उसके बेटी के जन्म दिन पर भी यह युवती आई थी। पांच दिन पहले यह युवती उसके घर आई तो वह अपनी बेटी को उसके पास छोड़कर वीके सिटी कॉलोनी में मकान देखने गई थी। जब वापस आई तो इस युवती ने घर जाने की जल्दी की और उसके पास एक बैग भी था, जिसे उसने चेक नहीं किया। दो दिन पहले जब उसे अपने सोने के जेवरात निकालने के लिए आलमारी की चाबी की संभाली तो मौके पर चाबी नहीं मिली।
छह जून को शाम को उसके पति ने लॉक तोड़ा तो लॉकर में सोने के जेवर नहीं थे। कनिका गर्ग ने ही सोने के जेवर और दस्तावेज चोरी पर शक होने के संबंध में कनिका के भाई हर्ष गर्ग को फोन किया तो उसका कहना था कि कनिका गर्ग घर से भागी हुई है और लिव इन रिलेशनशिप में कुशाल धामू नामक लडके के साथ रहती है। पहले भी कई वारदातें कर रखी है। कनिका ने अपने प्रेमी कुशाल धामू के साथ मिलकर उसके घर से एक गले का हार सोने का, एक मांग टीका सोने का तोले का, एक कानों की झुमकी, एक सोने की चेन 2 तोले की, दो जेंट्स सोने अंगूठी, एक लेडीज अंगूठी, 5 जोडी चांदी की पायल, चांदी के कंगन, चांदी की दो चेन, कमरे में रखा एक लैपटॉप और 85 हजार रुपए की नकदी सहित काफी सामान चोरी कर लिया।
पीडिता ने बताया कि उसके पति को शेयर मार्केट से संबंधित ऑन लाइन बिजनेस में निवेश कराने के लिए भी युवती ने झांसा देकर करीब पौने दो लाख रुपए हड़प लिए। 7 मई.2024 को पचास हजार रुपए अनिशा नामक लड़की के खाते में ऑनलाइन जमा करवाए। इसके बाद 9 मई 23 को कुशाल धामू नामक लडके के खाते में 81 हजार रुपए जमा कराए थे। इसके बाद 12 मई को को 36 हजार रुपए कुशाल धामू के नाम से फोन पे करवाए थे इससे पहले भी 10 मई को भी तीन हजार जमा करवाए थे। कुल 1 लाख 70 हजार रुपए जमा होने के बावजूद डबल राशि नहीं आई।