श्री गंगानगर

श्रीगंगानगर मंडल में गेहूं खरीद समय पर कर उठाव के लिए ठेकेदारों को किया पाबंद

-साक्षात्कार:अनुपम बी व्यास,मुख्य प्रबंधक (सीजीएम उत्तर),भारतीय खाद्य निगम,नई दिल्ली

2 min read
  • श्रीगंगानगर.श्रीगंगानगर मंडल में भारतीय खाद्य निगम की ओर से गेहूं की खरीद प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए ठेकेदारों को समय पर उठाव करने के लिए पाबंद किया गया है। राज्य के 20 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद में से 75 प्रतिशत से अधिक की गेहूं खरीद श्रीगंगानगर मंडल की ओररे की जा रही है, जिसका लक्ष्य 15.40 लाख मीट्रिक टन है। 115 खरीद केंद्र स्थापित करके किसानों को 2575 रुपए बोनस सहित ऑनलाइन भुगतान किया जा रहा है। इस संबंध में भारतीय खाद्य निगम,नई दिल्ली मुख्य प्रबंधक (सीजीएम उत्तर) अनुपम बी व्यास ने गेहूं की खरीद,गुणवत्ता,और भुगतान प्रणाली का गहन निरीक्षण किया। उनसे साक्षात्कार किया गा तो उन्होंनें किसानों और व्यापारियों की समस्याओं का समाधान के लिए भी कदम उठाए जाने की बात भी कहीं।

प्रश्न 1:श्रीगंगानगर मंडल में गेहूं की खरीद की क्या स्थिति है ?

  • जवाब: इस साल हमें श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में 15.40 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य मिला है। इस बार बंपर उत्पादन हुआ है,और मौसम भी अनुकूल है, जिससे हमें भरोसा है कि हम अपने लक्ष्य को पूरा कर पाएंगे। प्रतिदिन लगभग तीस हजार मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो रही है। राज्य में 20 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद करना है।

प्रश्न 2: मंडियों में गेहूं की बढ़ती आवक से क्या चुनौतियां आ रही हैं ?

  • जवाब: मंडियों में गेहूं की बंपर आवक के कारण सडक़ों पर कई जगह ढेरियां लग रही हैं और उठाव की समस्या भी आ रही रही है। हमने श्रीगंगानगर मंडी, श्रीविजयनगर मंडी, मोरंजखरी फोकल प्वाइंट,हनुमानगढ़ जंक्शन मंडी, और धौलीपाल फोकल प्वाइंट का निरीक्षण किया। इस दौरान ठेकेदारों को बुलाकर आवश्यक श्रमिकों की व्यवस्था कर उठाव साथ ही साथ सुनि​​श्चित करने के निर्देश दिए हैं, ताकि गेहूं की खरीद,बिक्री और उठाव सही समय पर हो सके।

प्रश्न 3: क्या किसानों को समय पर भुगतान मिल रहा है ?

  • जवाब: हां, किसानों को निर्धारित समय सीमा में भुगतान किया जा रहा है। दौरे के दौरान, मैंने कई किसानों से बातचीत की है,और उन्होंने भी संतोषजनक भुगतान की जानकारी दी है। हालांकि, कुछ व्यापारियों ने आढ़त की समस्याओं की ओर इशारा किया है, जिसे मैं राज्य सरकार को अवगत कराऊंगा।

प्रश्न 4.आपने अपने दौरे के दौरान किस प्रकार की कार्रवाई की ?

  • जवाब: मैंने श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिले की विभिन्न मंडियों का निरीक्षण किया और फील्ड स्टाफ तथा ठेकेदारों से आवश्यक चर्चा की। किसानों और व्यापारियों से सीधी बातचीत करके मैंने उनके मुद्दों और चुनौतियों का हल करने के लिए अ​धिकारियों को निर्दे​शित किया है। खरीद प्रक्रिया सुचारू ढंग से चले और किसानों को उनके हक में रुकावट न आए।

एफसीआई के मुख्य प्रबंधक अनुपम बी व्यास का श्रीगंगानगर मंडल का दौरा

  • श्रीगंगानगर.भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के मुख्य प्रबंधक (सीजीएम उत्तर) अनुपम बी व्यास नई दिल्ली से दो दिवसीय दौरे के तहत राजस्थान के श्रीगंगानगर मंडल के विभिन्न खरीद केंद्रों का निरीक्षण किया। उनका यह दौरा किसानों और व्यापारियों के लिए महत्वपूर्ण रहा।क्योंकि उन्होंने खरीद कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने फील्ड स्टाफ और ठेकेदारों से चर्चा की

  • दौरे के दौरान व्यास ने श्रीगंगानगर मंडी, श्रीविजयनगर मंडी, मोरंजखरी फोकल प्वाइंट, हनुमानगढ़ जंक्शन मंडी, और धौलीपाल फोकल प्वाइंट का पैनी निगाह से निरीक्षण किया। उन्होंने फील्ड स्टाफ और ठेकेदारों से चर्चा की और उन्हें आवश्यक निर्देश प्रदान किए। इस दौरान क्षेत्रीय मंडल प्रबंधक चौधरी अभिरीत एवं अन्य अधिकारी भी उनके साथ थे, जो खरीद कार्यों के बारे में फीड बैक ​दिया। व्यास ने किसानों व व्यापारियों से सीधी बातचीत की,। उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि एफसीआई उनकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। यह दौरा सुनिश्चित करेगा कि खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से चले और किसानों को उनका हक मिल सके।


Published on:
18 Apr 2025 01:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर