श्री गंगानगर

गर्मी की छुट्टियों में ट्रेनों में बढ़ी भीड़, लंबी दूरी की गाडिय़ां फुल

श्रीगंगानगर से चलने वाली एक दर्जन से अधिक ट्रेनों में वेटिंग, यात्रियों को करना पड़ रहा है इंतजार

less than 1 minute read
ट्रेन (फोटो- पत्रिका)
  • श्रीगंगानगर.स्कूलों में 16 मई से गर्मी की छुट्टियां शुरू होने वाली हैं। छुट्टियों के चलते लोग घूमने-फिरने की योजना बना रहे हैं। इसका सीधा असर लंबी दूरी की ट्रेनों पर साफ दिख रहा है। श्रीगंगानगर से चलने वाली एक दर्जन से अधिक ट्रेनों में मई और जून माह में एसी फस्र्ट, सेकंड, थर्ड और स्लीपर क्लास की सीट पूरी तरह से बुक चल रही हैं। यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में सैकड़ों यात्री तत्काल टिकट के भरोसे हैं। रेलवे ने यात्रियों की संख्या को देखते हुए कई ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे लगाए हैं।

इन गाडिय़ों में भी मारामारी

  • हनुमानगढ़ से रात 11.30 बजे चलने वाली अवध आश्रम एक्सप्रेस (15910) में यूपी, बिहार और असम के यात्री बड़ी संख्या में सफर करते हैं। इस ट्रेन में 9 जून से पहले एसी फस्र्ट, सेकंड, थर्ड और स्लीपर क्लास में कोई टिकट उपलब्ध नहीं है। श्रीगंगानगर से त्रिवेंद्रम जाने वाली ट्रेन (16311) हर मंगलवार को चलती है और इसमें 17 जून से पहले टिकट उपलब्ध नहीं है।मंगलवार और शनिवार को दोपहर 2.30 बजे चलने वाली श्रीगंगानगर-नांदेड एक्सप्रेस (12416) में 28 जून से पहले सभी सीटें बुक हैं। हर शुक्रवार को दोपहर 1.25 बजे चलने वाली श्रीगंगानगर-नांदेड एक्सप्रेस (12440) में 27 जून से पहले कोई सीट खाली नहीं है। हर शनिवार को दोपहर 2.10 बजे चलने वाली श्रीगंगानगर-नांदेड एक्सप्रेस (22724) में 14 जून से पहले टिकट बुक हैं। इसके अलावा हर सोमवार को दोपहर 1.45 बजे चलने वाली चित्रपल्ली एक्सप्रेस (22497) में 16 जून से पहले सीटें बुक हैं। श्रीगंगानगर से अरावली एक्सप्रेस (14701) में सेकंड और थर्ड एसी और स्लीपर क्लास में 11 जून से पहले सीटें बुक हैं।

इन गाडिय़ों में राहत

  • श्रीगंगानगर से जयपुर, दिल्ली, श्रीगंगानगर से कोटा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में अभी भी सीटें उपलब्ध हैं।
Published on:
05 May 2025 12:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर