श्री गंगानगर

सीएचसी में बिगड़ी सफाई व्यवस्था पर जताई नाराजगी

सूरतगढ़.स्थानीय विधायक डूंगरराम गेदर ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान जगह जगह गंदगी के ढ़ेर मिलने पर विधायक ने नाराजगी जताते हुए सीएचसी प्रभारी को सफाई ठेकेदार को पाबंद करने के निर्देश दिए। वही, विधायक ने दंत रोगियों के इलाज के लिए दंत चेयर विधायक कोटे से देने की भी घोषणा की।

2 min read

सूरतगढ़.स्थानीय विधायक डूंगरराम गेदर ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान जगह जगह गंदगी के ढ़ेर मिलने पर विधायक ने नाराजगी जताते हुए सीएचसी प्रभारी को सफाई ठेकेदार को पाबंद करने के निर्देश दिए। वही, विधायक ने दंत रोगियों के इलाज के लिए दंत चेयर विधायक कोटे से देने की भी घोषणा की।
स्थानीय विधायक डूंगरराम गेदर व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष परसराम भाटिया सोमवार सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे। विधायक ने ओपीडी में चिकित्सकों के कक्ष में जाकर चिकित्सकों से रोगों संबंधित जानकारी ली। वही, टीकाकरण कक्ष में इंजेक्शन की उपलब्धता के बारे में पूछा। इसी तरह वही, एक्स रे रूम में खराब पड़ी एक्स रे मशीन की जानकारी लेते नई एक्स रे मशीन शीघ्र उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। विधायक ने मेल, फिमेल व जच्चा बच्चा वार्ड में जाकर मरीजों की कुशलक्षेम पूछी। वही, विधायक ने दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. सुभाष महर्षि के कक्ष में पहुंचे तो चिकित्सक ने उन्हें दंत चेयर कंडम होने के बारे में जानकारी दी। इस पर विधायक डूंगरराम गेदर ने विधायक कोटे से नई दंत चेयर देने की घोषणा की। इस संबंध में उन्होंने सीएचसी प्रभारी को पत्र भेजने के निर्देश दिए।

सोमवार को अवकाश नहीं दें, मरीजों को मिले राहत

विधायक डूंगरराम गेदर ने सोमवार को मरीजों की भीड़ के मद्देनजर सोमवार को एक साथ चिकित्सकों को अवकाश देने की बजाए अलग दिन अवकाश देने की बात सीएचसी प्रभारी से कही। उन्होंने कहा कि सूरतगढ़ का सरकारी चिकित्सालय श्रीगंगानगर के बाद सबसे बड़ा चिकित्सालय है। सोमवार को दूर दराज से मरीज सीएचसी में चिकित्सकों को दिखाने के लिए आते हैं, लेकिन यहां सोमवार को ऐसी व्यवस्था हो, ताकि मरीजों को परेशानी का सामना ना करना पड़े। उन्होंने स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सक कक्ष का भी जायजा लिया। यहां चिकित्सक के अवकाश की बात सामने आई। वही,वरिष्ठ चिकित्सक के कक्ष के बाहर मरीजों की भीड़ देखते हुए विधायक चिकित्सक कक्ष के बाहर से ही आ गए।

यह भी पढ़े…

ऑपरेशन करवाया,बाहर से मंगवाई दवाई

जच्चा बच्चा वार्ड के सामने वाले वार्ड का भी विधायक ने निरीक्षण किया तो भर्ती एक महिला से विधायक ने कुशलक्षेम पूछी तो उसने बताया कि उसका बच्चेदानी का ऑपरेशन हुआ है तथा बाहर से करीब दो हजार रुपए की दवाएं आई है। इस पर विधायक ने सीएचसी प्रभारी डॉ. नीरज सुखीजा से जानकारी ली तो डॉ. सुखीजा ने बताया कि ऑपरेशन संबंधित कई दवाइयों की सप्लाई सरकारी दवाईयों में नहीं आती। इस वजह से बाहर से मंगवाई गई है।

सफाई कर्मी मिले नदारद, गंदगी पर बिफरे

विधायक ने चिकित्सालय में जगह जगह गंदगी के ढ़ेर मिलने पर नाराजगी जताते हुए सीएचसी प्रभारी से सफाई कर्मचारी को बुलाने की बात कही, लेकिन मौके पर कोई सफाई कर्मी नहीं पहुंचा। इस पर विधायक ने सीएचसी प्रभारी को नियमित रूप से सफाई करवाने के लिए सफाई ठेकेदार को पाबंद करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े…

अर्बन पीएचसी में चिकित्सक को हटाया

विधायक डूंगरराम गेदर ने अर्बन पीएचसी में डॉ.पुलकित छाबड़ा की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताते हुए सीएचसी प्रभारी डॉ. नीरज सुखीजा से हटाने की मांग की। सीएचसी प्रभारी ने बताया कि विधायक ने अर्बन पीएचसी के चिकित्सक पुलकित छाबड़ा की कार्य पर नाराजगी जताई थी। इस पर उन्हें वहां से हटाकर सीएचसी में लगाया गया है। जबकि यहां से डॉ. संजोली सोनी को अर्बन पीएचसी लगाया गया है।

Published on:
18 Feb 2025 04:27 pm
Also Read
View All

अगली खबर