श्री गंगानगर

मूंगफली से भरे खड़े ट्रक में आग, कई थैले जले

रावला मंडी में मंगलवार दोपहर मूंगफली से भरे एक ट्रक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया

less than 1 minute read
रावलामंडी. मूंगफली के थैलों से भरे ट्रक में आग लगने के बाद बुझाने का प्रयास करते हुए लोग।

रावला मंडी (श्रीगंगानगर). मंडी में मंगलवार दोपहर मूंगफली से भरे एक ट्रक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और ट्रक में लदे मूंगफली के थैले जलने लगे। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और आग बुझाने के प्रयास शुरू हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक यूनियन के पास खड़े एक ट्रक से अचानक धुआं निकलने लगा। इस पर किसी ने ट्रक में सो रहे गोपीलाल को जगाया। गोपीलाल ने जब बाहर आकर देखा तो ट्रक से धुआं उठ रहा था। देखते ही देखते ट्रक से आग की लपटें उठने लगी। इस पर वह ट्रक को चलाकर खाली जगह पर लेकर आया। उसने बताया कि वह देचू से ट्रक में मूंगफली भरकर रावला वेयर हाउस में खाली करने आया था और ट्रक में लगभग 872 थैले मूंगफली लदी हुई थी।
आग लगने की सूचना पर हेड कांस्टेबल रामनिवास बिश्नोई टीम के साथ मौके पहुंचे। सूचना पर तहसील प्रशासन के कर्मचारी एवं पटवारी भी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल आग लगने का कोई ठोस कारण सामने नहीं आया है। प्रत्यक्षदर्शियों का मानना है कि यह घटना शॉर्ट सर्किट या किसी अन्य तकनीकी खराबी के कारण हो सकती है।

मूंगफली उठाने में जुट गए लोग

आग लगने के कारण ट्रक में लदी कुछ मूंगफली सडक़ पर बिखर गई। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने सडक़ पर बिखरी मूंगफली को उठाकर ले जाने का प्रयास किया। एक ओर जहां कुछ लोग राहत और बचाव कार्य में लगे थे, वहीं कुछ लोग घटना के बीच भी अपना फायदा करने की कोशिश कर रहे थे।

Published on:
05 Mar 2025 01:18 am
Also Read
View All

अगली खबर