-महापंचायत में हुआ फैसला: जब तक पूरा पानी नहीं, आंदोलन रहेगा जारी
श्रीगंगानगर.गंगनहर में शेयर के अनुसार पानी और पंजाब में पानी चोरी रोकने की मांग को लेकर श्रीकरणपुर विधायक रूपिंदर सिंह कुन्नर का बेमियादी हल्लाबोल आंदोलन जारी है। शेयर के अनुसार पानी नहीं मिलने पर विधायक क्रमिक अनशन पर बैठ गए हैं।
गंगासिंह चौक पर आंदोलन के तीसरे दिन हुई महापंचायत में गंगनहर क्षेत्र के किसानों ने बड़ी संख्या में उपिस्थति दर्ज करवाई। इस अवसर पर हुई सभा में वक्ताओं ने सिंचाई पानी के मामले में गंगनहर के किसानों के साथ हो रहे भेदभाव के लिए राज्य सरकार की उदासीनता को जिम्मेदार ठहराया। वक्ताओं ने कहा कि शेयर के अनुसार पानी के लिए किसान अप्रेल से आंदोलन कर रहे हैं। इसके बावजूद नरमा-कपास की बिजाई के लिए पानी नहीं मिला। अब किसान मूंग और ग्वार की बिजाई करना चाहते हैं तो पंजाब गंगनहर के पानी से अपने किसानों के खेतों में धान की रोपाई करवा रहा है।
प्रशासन ने आंदोलन के तीसरे दिन भी आंदोलन की अगुवाई करने वाले नेताओं से वार्ता का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने वार्ता का प्रस्ताव ठुकरा दिया। विधायक कुन्नर ने बताया कि यह मसला राज्य सरकार के स्तर का है, इसलिए प्रशासन और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से वार्ता करने का कोई फायदा नहीं। उन्होंने बताया कि गंगनहर में शेयर के अनुसार पानी देने और पंजाब में पानी चोरी रोकने के लिए पुख्ता व्यवस्था करने की मांग से संबंधित ज्ञापन बुधवार को भी प्रशासन को सौंपा गया। इसमें दोनों मांगे पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी गई है।
-यह है प्रमुख मांगें