श्री गंगानगर

साक्षात्कार:किसानों को खाद के नाम पर ‘जहर’ और ‘नकली’ बीज देकर छला जा रहा

जांच में पाया कि नकली बीजों को रंगीन कर आकर्षक थैलियों में पैकिंग कर बेचा जा रहा है

less than 1 minute read
  • श्रीगंगानगर:कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने गुणवत्ताहीन बीज के कारोबार के खिलाफ सत कार्रवाई के तहत श्रीगंगानगर जिले में दो दिन से डेरा डाले हुए हैं। दो दिन में एक दर्जन बीज निर्माता इकाइयों पर छापामार कार्रवाई की है। मीणा ने कहा कि जिले में नकली बीज, खाद और पेस्टीसाइट बिक रहा है। इसकी जांच कर सत कार्रवाई की जा रही है। पत्रिका के सवालों के कृषि मंत्री ने यों जवाब दिए।

कार्रवाई के दौरान बीजों में गड़बड़ी मिल रही है। क्या स्थानीय अधिकारियों की मिलीभगत रही है?

  • जवाब. जिले में नकली बीज का बड़ा गोरखधंधा चल रहा है। जांच में पाया कि नकली बीजों को रंगीन कर आकर्षक थैलियों में पैकिंग कर बेचा जा रहा है। जहां-जहां कार्रवाई की गई है, वहां बड़े स्तर पर अनियमितताएं मिली है। यदि स्थानीय अधिकारी की इसमें संलिप्तता पाई जाती है तो उसके खिलाफ सत कार्रवाई की जाएगी।

बीज निर्माता कंपनियों पर अब क्या कार्रवाई होगी? किसानों को नकली बीज भविष्य में नहीं मिलेगा?

  • जवाब.बीज कंपनियों की विस्तृत जांच की जा रही है। यदि कोई कंपनी नियमों का उल्लंघन करती पाई गई तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। किसानों को नकली और मिलावटी बीज से बचाने के लिए सती बरती जा रही है। सभी बीज उत्पादकों को चेतावनी दी गई है कि कोई भी अमानक बीज किसानों को नहीं दिया जाए।
Published on:
05 Jun 2025 01:14 pm
Also Read
View All

अगली खबर