श्री गंगानगर

प्रदेश की लाखों मेधावी बेटियों को मिलेंगे गार्गी और प्रोत्साहन पुरस्कार,शुरू हुए ऑनलाइन आवेदन

-बालिका शिक्षा फाउंडेशन ने जारी किए दिशा निर्देश...

2 min read
  • श्रीगंगानगर.माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की 10वीं, 12वीं व प्रवेशिका,वरिष्ठ उपाध्याय, व्यवसायिक तथा समकक्ष परीक्षाओं में उम्मदा प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं के लिए शिक्षा विभाग ने बालिका प्रोत्साहन तथा गार्गी पुरस्कार की पहली व दूसरी किस्त के ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं। इन दोनों पुरस्कार योजनाओं के तहत राज्यभर की करीबन 2 लाख से ज्यादा छात्राएं आवेदन कर सकेंगी। बता दें कि दोनों पुरस्कारों के लिए 10 वीं 12 वीं में 75 फीसदी से अधिक अंक वाली बालिकाएं ही पात्र रहती है। बालिका शिक्षा फाउंडेशन की ओर से संचालित इस योजना के तहत पात्र बालिकाऐं 30 नवंबर तक आवेदन कर सकती हैं।

इन 3 श्रेणियों में भरे जाएंगे फॉर्म

  • 1.माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा अयोजित कक्षा 10 प्रवेशिक , मॉडल स्कूल एवं कक्षा-10 (व्यावसायिक शिक्षा) परीक्षा- 2024 में 75 प्रतिशत व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाएं जो कि वर्तमान सत्र 2024-25 में कक्षा 11 में राज्य में स्थित विद्यालयों में नियमित रूप से अध्ययनरत हैं।
  • 2.अजमेर बोर्ड द्वारा अयोजित कक्षा-10 प्रवेशिका, स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल, एवं कक्षा - 10 (व्यावसायिक शिक्षा) परीक्षा-2023 मे 75 प्रतिशत व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाऐं जो कि वर्तमान सत्र 2024-25 में कक्षा 12 में राज्य में स्थित विद्यालयों में नियमित रूप से अध्ययनरत हैं।
  • 3.12वीं, वरिष्ठ उपाध्याय एवं समकक्ष परीक्षा -2024 में 75 प्रतिशत व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को बालिका प्रोत्साहन के लिए ऑनलाईन आवेदन भरवाये जा रहे हैं।

पढ़ाई बीच में छोड़ चुकी छात्राएं होंगी अपात्र

  • बालिका शिक्षा फाउंडेशन जयपुर की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार गार्गी पुरस्कार की पहली किस्त तथा दूसरी किस्त के लिए 10 वीं के अंकों की प्रतिशत पात्रता के साथ-2 बालिकाओं को क्रमश: 11 वीं तथा 12 वीं कक्षा में नियमित रूप से अध्ययनरत होना जरूरी है। पढ़ाई बीच में छोड़ देने वाली बालिकाऐं इस पुरस्कार राशि के लिए पात्र नहीं होंगी।

फैक्ट फाइल

  • प्रथम किस्त की राशि: 3000
  • द्वितीय किस्त की राशि:3000
  • बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार की राशि:5000

टॉपिक एक्सपर्ट

  • गार्गी पुरस्कार की दोनों किश्त और बालिका प्रोत्साहन के तहत पात्र छात्राओं के ऑनलाइन आवेदन 30 नवम्बर तक भरे जाने हैं। इसके लिए बालिकाओं को शाला दर्पण पोर्टल पर अपने एसआर नंबर के द्वारा ऑनलाइन आवेदन करना होगा। साथ ही अभ्यर्थी के जनाधार और अंकतालिका में दर्ज डाटा एक समान होना अनिवार्य है। पुरस्कार राशि डीबीटी माध्यम से ऑनलाइन ही जमा करवाई जाएगी।
  • -भूपेश शर्मा, जिला समन्वयक, विद्यार्थी परामर्श केंद्र,श्रीगंगानगर
Published on:
18 Oct 2024 12:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर