https://www.patrika.com/sri-ganganagar-news/
-श्रीकरणपुर में नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन
श्रीकरणपुर.
पाक सीमा से सटे दूरदर्शन रिले केन्द्र बंद नहीं करने की मांग के संबंध में राष्ट्रीय जन परिवर्तन मंच के तत्वावधान में नागरिकों ने गुरुवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के उच्च अधिकारियों के नाम ज्ञापन उपखंड प्रशासन को सौंपा। उन्होंने स्थानीय रिले केन्द्र पर करीब चार साल पहले स्वीकृत एफएम अनुप्रसारण सुविधा भी शुरू करने की मांग की। इस संबंध में संगठन की ओर से सांसद निहालचंद को भी पत्र भेजा गया।
संगठन के अध्यक्ष बलदेव सैन के नेतृत्व में आए नागरिकों ने तहसीलदार अमरसिंह भनखड़ को ज्ञापन सौंपकर बताया कि पाक सीमा से सटे क्षेत्र में दूरदर्शन रिले केन्द्र बंद नहीं किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि स्थानीय रिले केन्द्र से कस्बे व आसपास ग्रामीण क्षेत्र में दूरदर्शन का अनुप्रसारण होता है।
नागरिकों ने क्षेत्र में शक्तिशाली ट्रांसमीटर लगाने तथा विभाग की ओर से चार साल पहले एफएम अनुप्रसारण सुविधा शुरू करने की घोषणा अमल में लाने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि लंबा अर्सा बीतने के बावजूद स्थानीय दूरदर्शन प्रसार केन्द्र पर कोई उपकरण या अन्य संसाधन नहीं पहुंचने से लोगों में निराशा है। मौके पर मौजूद वार्ड पंच शिवभगवान मेघवाल, पूर्व उपजिला प्रमुख भगवानदास मेघवाल, अधिवक्ता सुधीर शर्मा व अनिल कटारिया सहित अन्य कई नागरिक मौजूद थे।