Rajasthan Fire Breaking: कंटेनर बीकानेर की तरफ से 6 स्कॉर्पियो गाड़ियां लेकर आ रहा था। सूरतगढ़ थर्मल फांटे के पास अचानक आग लग गई। कंटेनर के भीतर 6 स्कॉर्पियो कार लदी हुई थी।
Rajasthan Fire Breaking: श्रीगंगानगर। राजस्थान के सूरतगढ़ थर्मल पावर प्लांट के करीब मौजूद नेशनल हाइवे 62 पर एक कंटेनर में भीषण आग लग गई, जिसमें 5 स्कॉर्पियो गाड़ियां जलकर राख हो गई। मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। आग लगने से राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया है।
राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर सूरतगढ़ थर्मल फांटे के नजदीक रविवार की रात एक कंटेनर में अचानक आग लग गई। इस हादसे में कंटेनर में लदी 5 स्कॉर्पियो गाड़ियां जल कर खाक हो गई। घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने पहुंची हैं। एक कार को कंटेनर से बाहर निकाल लिया गया है।
घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है। मौके पर पहुंचे राजियासर थाने के सहायक उप निरीक्षक हनुमान मीणा ने इस हादसे की जानकारी पत्रिका को दी है। उन्होंने बताया कि रविवार रात्रि को नेशनल हाइवे 62 पर एक कंटेनर में आग लग गई
उन्होंने बताया कि कंटेनर बीकानेर की तरफ से 6 स्कॉर्पियो गाड़ियां लेकर आ रहा था। सूरतगढ़ थर्मल फांटे के पास अचानक आग लग गई। आग की लपटें देखकर चालक और आसपास के लोग आग बुझाने से पहले गाड़ियों को बाहर निकलाने में जुट गए। फिलहाल आग कैसे लगी, इसकी जानकारी अभी नहीं हो पाई है।
लोगों की मदद से कंटेनर में रखी एक स्कॉर्पियो गाड़ी को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन बाकी 5 गाड़ियां आग की चपेट में आने से जल कर खाक हो गई। मीणा ने बताया कि मौके पर थर्मल व सूरतगढ की दमकल गाड़ियाों की मदद से पिछले एक घण्टे से आग पर काबू पाने का प्रयास किया रहा है। घटना में किसी के घायल होने अथवा झुलसने की सूचना नहीं है।