श्री गंगानगर

राजस्थान में अब खाद के बाद बीज भी नकली, मंत्री किरोड़ीलाल मीणा की छापेमारी में कई गोदाम सीज

Raid on Fertilizer Warehouse in SriGanganagar: कृषि आयुक्तालय की टीम ने श्रीगंगानगर में बीज उत्पादन इकाइयों पर अचानक छापे मारे। जांच के दौरान पता चला कि बीज उत्पादन की निर्धारित प्रक्रिया का उल्लंघन किया जा रहा है और नकली बीजों का उत्पादन हो रहा है।

2 min read
कार्रवाई करते हुए मंत्री किरोड़ीलाल समेत अन्य लोग (फोटो- पत्रिका)

Agriculture Minister Kirodi Lal Meena: कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय पर स्थित रीको और अग्रसेन नगर इंडस्ट्रियल एरिया में बीज गोदामों पर छापामार कार्रवाई की। जयपुर से आई कृषि विभाग की टीम ने यहां भारी मात्रा में नकली और मिलावटी बीज जब्त कर कई गोदाम सीज किए।


बता दें कि टीम ने पहले रीको में बीज उत्पादन इकाई जयशंकर सीड्स प्राइवेट लिमिटेड पर छापा मारा। इसके बाद ऑरा हाइब्रिड सीड्स, लक्ष्मी सीड्स, श्रीराम सीड्स, एमआर सीड्स, शक्ति एग्रोटेक, नेचर लैंड आर्गेनिक फूड और भारत सीड्स पर छापामार कार्रवाई की।


कृषि मंत्री मीणा ने बताया कि इन इकाइयों से नकली बीज बरामद हुए हैं, जो किसानों के साथ-साथ फसल की गुणवत्ता पर गंभीर प्रभाव डाल रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ये इकाईयां निर्धारित प्रक्रिया की पालना नहीं कर रही थी। चौंकाने वाली बात यह रही कि इस कार्रवाई की भनक भी संबंधित स्थानीय अधिकारियों को नहीं लगी। जयपुर से आई टीम ने दो इकाईयों पर कार्रवाई की। इसके बाद स्थानीय टीम मौके पर पहुंची।


कार्रवाई से मचा हड़कंप


अचानक छापे पड़ने से बीज उत्पादक और बीज विक्रेताओं में हड़कंप मंच गया। मंत्री को 22 बीज फैक्टरियों में नकली बीज उत्पादन कर किसानों को बचने की शिकायत मिली थी। करीब आधा दर्जन से अधिक फैक्टरियों पर देर रात तक कृषि विभाग की कार्रवाई जारी थी।


बेचा जा रहा था कॉटन बीज


शक्ति सीड्स पर निरीक्षण के दौरान पता चला कि कॉटन बीज की पैकिंग को काटकर बोरियों में भरा जा रहा था। मंत्री ने बताया कि यह बीज सीजन खत्म होने के बाद भी बेचा जा रहा था, जो किसानों के साथ धोखा है। उन्होंने रंगीन केमिकल्स से रंगे जा रहे बीजों को भी देखा। मंत्री ने अनामक बीजों को सीज करने के निर्देश दिए।


एक बीज उत्पादन इकाई के निरीक्षण में कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा गेहूं बीज से भरे गोदाम पहुंचे। उन्होंने गोदाम में मौजूद कट्टों पर चढ़कर बीजों की जांच शुरू की, लेकिन अचानक शरीर हांफने लगा। इस पर सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत सहारा देकर उन्हें सुरक्षित उतारा।


नकली बीज-खाद किसानों के साथ धोखा


श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में नकली बीज की शिकायत मिली थी। कार्रवाई में श्रीगंगानगर में बड़ी मात्रा में मिलावटी बीज का भंडार मिला है। इससे पहले अजमेर-ब्यावर में नकली खाद पकड़ी गई है। यह कदम जरूरी है, ताकि नकली बीज और नकली खाद के कारण फसलों को नुकसान न पहुंचे। बाजार से बीज लेकर ग्रेडिंग कर बीज की चमक के लिए रंग लगाकर बेचा जा रहा है। यह किसानों के साथ धोखा है।
…किरोड़ीलाल मीणा, कृषि मंत्री

Published on:
04 Jun 2025 07:12 am
Also Read
View All

अगली खबर