श्री गंगानगर

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में यहां तूफानी बारिश से भारी नुकसान, चलती कार पर गिरा पोल, बड़ी संख्या में पेड़ धराशायी

राजस्थान के श्रीगंगानगर में तूफानी बारिश ने भारी नुकसान पहुंचाया। बारिश के बीच चलती कार पर अचानक एक बिजली पोल आ गिरा। जिससे हड़कंप मच गया।

2 min read

Sriganganagar Weather News : राजस्थान के श्रीगंगानगर में मंगलवार को हुई तूफानी बारिश ने भारी नुकसान पहुंचाया। तूफानी बारिश से दर्जनों विद्युत पोल धराशायी हो गए। हनुमानगढ़ रोड पर चहल चौक के पास 33 हजार केवी की विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। इसी इलाके में दो मोबाइल टावर और दो दर्जन से अधिक विद्युत पोल टूट कर गिर गए।

राजस्थान के श्रीगंगानगर में बारिश के बीच चलती कार पर अचानक बिजली पोल आ गिरा। जिससे हड़कंप मच गया। हालांकि, गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। विद्युत पोल गिरने से हनुमानगढ़ रोड पर जाम लग गया। विद्युत विभाग से मिली जानकारी के अनुसार विद्युत पोल गिरने और विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त होने से शहर के बड़े हिस्से में विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है। बड़ी संख्या में पेड़ भी धराशायी हुए हैं।

एक दर्जन पोल व ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त

जोधपुर डिस्कॉम के अनुसार शहर के सद्भावना नगर स्थित 33 केवी जीएसएस से सहयोग नगर मार्ग पर एक दर्जन से अधिक विद्युत पोल और कुछ विद्युत ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गए। इस कारण बसंती चौक, वास्तु नगर, सहयोग नगर, चावला कॉलोनी, हरदीप सिंह कॉलोनी, जगदंबा कॉलोनी, लालचंद की ढाणी व बह्म कॉलोनी आदि क्षेत्र में शाम अपरान्ह साढ़े तीन से सवा आठ बजे तक विद्युत सप्लाई गुल रही। निगम ने काफी प्रयास कर इस क्षेत्र में सवा आठ बजे विद्युत सप्लाई बहाल की। इसके आधा घंटा बाद फिर विद्युत सप्लाई बाधित हो गई। सदभावना नगर से सांई मंदिर एरिया क्षेत्र में देर रात्रि तक विद्युत सप्लाई बहाल नहीं हो पाई। शहर की दुर्गा मंदिर क्षेत्र के पास आदर्श पार्क क्षेत्र में कुछ घरों में पांच घंटे से रात्रि नौ बजे तक विद्युत सप्लाई बाधित रही।

साढ़े चार घंटे तक शहर की बिजली सप्लाई ठप

बारिश आने से जिला मुख्यालय पर मंगलवार अपरान्ह साढ़े तीन बजे से शाम आठ बजे तक साढ़े चार से पांच घंटे तक विद्युत सप्लाई शहर में ठप रही। चहल चौक पर 33 केवी विद्युत लाइन टूट गई। लाइन मौसम विभाग से कृषि उपज मंडी समिति 33 केवी जीएसएस की तरफ जाती है। निगम ने कृषि उपज मंडी समिति स्थिति 33 केवी जीएसएस को सूरतगढ़ बाईपास लाइन से रिद्धि-सिद्धी फीडर के माध्यम से जोडकऱ क्षेत्र में विद्युत सप्लाई बहाल की।

पेड़ गिरने से विद्युत लाइन टूट गई

जोधपुर डिस्कॉम शहर प्रथम के सहायक अभियंता शिवप्रकाश गोस्वामी ने बताया कि शहर प्रथम में तेज तूफान से यूआईटी रोड, जिला अस्पताल के सामने,सुदामा नगर, मान सरोवर कॉलोनी सहित अन्य क्षेत्र में 15 से 20 विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गए। पेड़ गिरने से विद्युत लाइन टूट गई। चहल चौक ऑफिस के सामने एक गाड़ी पर बिजली पोल टूटकर गिर गया। गनीमत यह रही कि इस दौरान विद्युत सप्लाई बंद थी, इस कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। क्षेत्र में चार-पांच घंटे तक सभी फीडरों में विद्युत सप्लाई बाधित रही। इसके बाद निगम ने चहल चौक जीएसएस सहित अन्य 33 केवी जीएसएस को एक-एक कर विद्युत सप्लाई बहाल की गई। इसके बाद निगम ने 11 केवी फीडरों की विद्युत लाइनों व विद्युत पोल की जांच कर विद्युत सप्लाई बहाल करने की कोशिश की गई। रामदेव कॉलोनी में रात्रि नौ बजे तक विद्युत सप्लाई बहाल नहीं हो पाई।

Updated on:
03 Jul 2024 01:32 pm
Published on:
03 Jul 2024 01:04 pm
Also Read
View All

अगली खबर