Nautapa 2025: गर्मी का प्रभाव इस कदर रहा कि एक ट्रांसफार्मर में ओवरलोडिंग के चलते आग लग गई। सड़क करीब पौने दो फीट तक ऊपर उठ गई और दो मीटर तक इसका असर देखा गया।
Record Broken Temperature: अनूपगढ़ क्षेत्र में प्रचंड गर्मी ने जनजीवन को बेहाल कर दिया है। गुरुवार को तापमान ने सीजन का अब तक का सर्वोच्च रिकॉर्ड बना दिया। दोपहर बाद पारा 47 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया, जिससे लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। तेज लू और तपती धूप के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा, वहीं विद्युत तंत्र भी ताप से कांप उठा। गर्मी का प्रभाव इस कदर रहा कि बुधवार रात करीब 10 बजे वार्ड नंबर 18 स्थित एक ट्रांसफार्मर में ओवरलोडिंग के चलते आग लग गई। मोहल्लेवासियों की सूचना पर बिजली निगम के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और विद्युत आपूर्ति को तत्काल बंद करवाकर फॉल्ट की मरमत का कार्य शुरू किया। तत्पश्चात सप्लाई को सुरक्षित ढंग से बहाल किया गया।
गुरुवार दोपहर करीब दो बजे वार्ड नंबर 14 में अचानक तेज धमाका हुआ, जिससे आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सड़क करीब पौने दो फीट तक ऊपर उठ गई और दो मीटर तक इसका असर देखा गया। खासकर महिलाओं के लिए यह दृश्य चौंकाने वाला था। पहली बार शहरी क्षेत्र में गर्मी के कारण सड़क के फटने की घटना सामने आई है। इससे पूर्व सूरतगढ़ मार्ग पर तीन बार स्टेट हाइवे पर सड़क फूल चुकी है परंतु शहर के बीचों बीच ऐसा पहली बार हुआ। विशेषज्ञों का मानना है कि लगातार बढ़ते तापमान के कारण धरातल के नीचे की गैस और गर्मी से दबाव बढ़ता है, जिससे सड़कें फूलने या फटने की घटनाएं होती हैं।