26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather: राजस्थान में तेज आंधी और बारिश के साथ ओलावृष्टि, उड़ गए टीन-टप्पर, गोदाम धराशायी

मौसम ने करवट ली और दिनभर आसमान में बादलों का डेरा छाया रहा। तेज अंधड़ और तूफान के साथ बेर के आकार के ओले पड़े। तूफान में कई लोगों के घरों के टीन टप्पर उड़ गए।

2 min read
Google source verification

बारां जिले में आंधी-बारिश से मिली राहत (फोटो: पत्रिका)

Baran Weather News: इन दिनों मौसम का मूड हर दिन बदल रहा है। सुबह से दोपहर तक तेज धूप से तापमान बढ़कर 44 से 45 डिग्री तक जा रहा है। इसके बाद अचानक से आसमान पर बादल छा जाने से लोगों को तपन से राहत भी मिल रही है। मंगलवार को जिले का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रहा। यह पिछले दिन के मुकाबले एक डिग्री कम था। इसी प्रकार न्यूनतम तापमान डिग्री दर्ज किया गया।

तूफ़ान के बाद बेर के आकार के गिरे ओले

मऊ क्षेत्र में तेज अंधड़ और तूफान के साथ मंगलवार शाम पांच बजे बाद बेर के आकार के ओले पड़े। तूफान में कई लोगों के घरों के टिन टप्पर उड़ गए। मऊ सहित पंचायत क्षेत्र के ग्राम कराडियां में भी 15-20 सेकंड तक तेज हवाओं के साथ बेर के आकार के ओले गिरने के समाचार मिले हैं।

छीपाबड़ौद कस्बे सहित ग्रामीण इलाकों में दोपहर 3 बजे के बाद बादलों की गर्जना के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई। कई ज्यादा कई कम रुक रुक कर हवा के साथ शाम तक चलती रही। बिजली की आंख मिचौली से कस्बेवासी परेशान रहे।

बड़गांव कस्बे में सुबह के समय मौसम साफ था। गर्मी व उमस का असर था। दोपहर बाद 4:00 बजे लगभग आसमान में कल बादल छा गए व धूलभरी आंधी भी चलने लगी। बादलों की गड़गड़ाहट के साथ दो से तीन मिनट हल्की बूंदाबांदी हुई। उमस बरकरार थी, लेकिन बादल छा जाने से धूप का असर खत्म हो गया।

जलवाड़ा बिजली विभाग द्वारा लाइनों का दुरुस्तीकरण करने के कारण कई घंटों तक बिजली भी गुल रही। यहां शाम सवा पांच बजे से तेज हवा के साथ बारिश हुई। बारिश से मौसम सुहाना हो गया।

गऊघाट क्षेत्र में मंगलवार को मौसम ने करवट ली और दिनभर आसमान में बादलों का डेरा छाया रहा। गऊघाट सहित आसपास के गांवों में सुबह से ही हल्के बादल छाए रहने लगे थे, जो दोपहर तक गहराते गए। हालांकि बारिश नहीं हुई, लेकिन बादलों की उपस्थिति से धूप नहीं निकली और उमस ने लोगों को परेशान किए रखा।

यह भी पढ़ें : Rajasthan Weather Today : राजस्थान के इन 2 संभाग में दोपहर बाद अंधड़ संग बारिश की चेतावनी, जानें 21-22-23 मई को कैसा रहेगा मौसम


बड़ी खबरें

View All

बारां

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग