श्री गंगानगर

गर्मी की दस्तक: कूलर और एसी की खरीद में ग्राहकों की बढ़ने लगी मांग

नए डिजाइन और आकर्षक ऑफर्स के साथ सजे बाजार

2 min read
  • श्रीगंगानगर.गर्मियों के आगमन के साथ ही कूलर और एयर कंडीशनर (एसी) की बिक्री में वृद्धि देखने को मिल रही है। बाजार में इस बार नए,आकर्षक डिजाइनों के कूलर उपलब्ध हैं,जो ग्राहकों को आकर्षित कर रहे हैं। दुकानदार संदीप अनेजा का कहना है कि आगामी हफ्तों में बिक्री में और भी तेजी आएगी, क्योंकि तापमान अपने चरम पर पहुंचने वाला है।
  • अलग-अलग रेट के कूलर
  • शहर के विभिन्न इलाकों में कूलर और एसी की दुकानों की रौनक बढ़ गई है। इस बार प्लास्टिक कूलर की कीमत 6,000 से 16,000 रुपए, लोहे के कूलर की कीमत 5,000 से 20,000 रुपए, और फाइबर कूलर की कीमत 5,000 से 15,000 रुपए तय की गई है। इस बार नए डिजाइन और फीचर्स में भी खास बदलाव देखने को मिल रहे हैं, जो ग्राहकों की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं।

एसी की भी अच्छी मांग

  • एयर कंडीशनर की कीमत 26,000 से 80,000 रुपए के बीच है। इस साल नई रेंज में सफेद रंग के साथ काले रंग के एसी भी उपलब्ध हैं, जो ग्राहकों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं। दुकानदारों का मानना है कि एसी की खासियत और डिजाइन से ग्राहकों का ध्यान आकर्षित हो रहा है।
  • गिफ्ट ऑफर भी खूब
  • शिव चौक के दुकानदार दीपक ने बताया कि ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कूलर और एसी की खरीद पर विशेष गिफ्ट ऑफर दिए जा रहे हैं, जिससे खरीदारों में उत्साह बढ़ा है।

आसान ईएमआई विकल्प भी

  • दुकानदार गौरव का कहना है कि ग्राहकों की सुविधा के लिए बिना ब्याज के आसान ईएमआई विकल्प उपलब्ध है। यदि ग्राहक का सीबिल स्कोर अच्छा है, तो उन्हें ये उपकरण आसान किस्तों पर मिल सकते हैं।
  • ग्राहक इन पर कर रहा फोकस इस बार ग्राहक कूलर और एसी की गुणवत्ता और क्षमताओं की जांच कर रहे हैं। ग्राहक कूलर की पानी की क्षमता, मोटर की गुणवत्ता और कम बिजली खर्च करने की क्षमताओं को ध्यान में रखकर खरीदारी कर रहे हैं।
Published on:
03 Apr 2025 12:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर