श्री गंगानगर

कॉलेजों में आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर अब तीन की

-कॉलेज में कक्षाएं 15 जुलाई को शुरू होगी

less than 1 minute read
  • श्रीगंगानगर.प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों में वर्ष 2024-25 में प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर अब 3 जुलाई कर दी है जबकि पहले अंतिम तिथि 25 जून थी। आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर के संयुक्त निदेशक प्रो.विजय सिंह जाट ने उक्त आदेश जारी किए हैं। आवेदन पत्रों के ऑनलाइन सत्यापन की अंतिम तिथि 6 जुलाई निर्धारित की गई है। डॉ.बीआर अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.बलवंत सिंह चौहान ने बताया कि अंतिम वरीयता सूची और प्रतीक्षा सूची 8 जुलाई को जारी की जाएगी। प्रवेशित विद्यार्थी की प्रथम सूची 12 जुलाई को आएगी। कॉलेज में कक्षाएं 15 जुलाई को शुरू होगी।

संशोधित आनॅलाइन प्रवेश प्रक्रिया

  • 3 जुलाई तक आवेदन
  • 6 जुलाई तक महाविद्यालय द्वारा आवेदन पत्रों का सत्यापन
  • 8 जुलाई को अंतिम वरीयता सूची व प्रतीक्षा सूची
  • 11 जुलाई को महाविद्यालय में दस्तावेज सत्यापन व शुल्क जमा करना
  • 12 जुलाई को प्रथम सूची
  • 13 जुलाई को विद्यार्थियों का वर्ग निर्धारण एवं विषय आवंटन
  • 15 जुलाई को प्रथम सेमेस्टर की कक्षाएं शुरू
Published on:
27 Jun 2024 12:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर