श्री गंगानगर

Rajasthan: शिक्षिका के घर दिनदिहाड़े चोरी, बगल में कूलर चलाकर सो रहे किरायेदार को नहीं लगी भनक

श्रीगंगानगर जिले के जवाहरनगर थाना इलाके में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी का मामला सामने आया है। वारदात के समय एक किरायेदार कूलर चलाकर सो रहा था, उसे चोरी की भनक तक नहीं लगी।

less than 1 minute read
चोरी के बाद आलमारी में बिखरा सामान (फोटो-पत्रिका)

श्रीगंगानगर। जवाहरनगर थाना क्षेत्र चक 3 ई छोटी की गली नम्बर छह में एक शिक्षिका के घर पर चोरी हो गई। वारदात सोमवार दोपहर ढाई बजे हुई, जब शिक्षिका निजी स्कूल गई थी। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में एक शख्स के घर के अंदर आने और चोरी के बाद वापस जाने का घटनाक्रम सामने आया है।

जवाहनगर सीआई देवेन्द्र सिंह ने बताया कि सरिता रानी शर्मा के घर में ताला लगा था, लेकिन घर के जाली वाले गेट को अज्ञात चोर ने जोर से धक्का देकर खोल दिया। फिर चोर ने अलमारी का ताला तोड़कर सोने के जेवर-चांदी के जेवर व सिक्के व चालीस हजार रुपए चुरा ले गया।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: ‘खाकी पहनना सपना था.. नशा और गैंगस्टर का नामोनशान मिटा दूंगी’, कुर्सी थामते ही लेडी सिंघम की दहाड़

बगल में सो रहा था किरायेदार

पड़ोसियों ने बताया कि घर के चौबारे पर किरायेदार भी रहता है, लेकिन दोपहर में वह कमरे में कूलर चलाकर सो रहा था। सीआई ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में शख्स की पहचान कर उसे काबू करने का प्रयास किया जाएगा।

नहीं खुली चेन स्नैचिंग की वारदात

चार दिन पहले इंदिरा कॉलोनी में महिला से चेन स्नैचिंग की वारदात का खुलासा नहीं हुआ। सीआई ने बताया कि वारदात में शामिल चार आरोपियों के बारे में सीसीटीवी फुटेज से पता किया जा रहा है। कुछ सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं। आरोपियों को जल्द काबू किया जाएगा। वारदात में बिना नम्बरी बाइक का इस्तेमाल किया था, इस वजह से पहचान में समय लग रहा है।

ये भी पढ़ें

एक और लूट की वारदात: चाकू की नोक पर महिला को लूटे सोने-चांदी के गहने

Published on:
29 Jul 2025 05:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर