श्री गंगानगर

पानी के लिए आग बबूला हुए ग्रामीण,सडक़ जाम कर किया विरोध

-गांव सात जेड से जेड माइनर तक पाइप लाइन डालने का कार्य अधूरा छोडऩे पर ग्रामीण खफा -ट्यूबवैल का खारा पानी पीने को मजबूर

2 min read
  • श्रीगंगानगर.जिला मुख्यालय से कुछ दूरी पर गांव सात जेड में जल संकट की समस्या से खफा ग्रामीणों ने मंगलवार को श्रीगंगानगर-मिर्जेवाला रोड पर सडक़ जाम कर प्रदर्शन किया। इस कारण इस मार्ग पर आवागमन बाधित हुआ। सडक़ जाम करने की सूचना पर पुलिस व प्रशासन अधिकारी मौके पर पहुंचे।
  • ग्रामीणों ने बताया कि 20 दिन से गांव सात जेड में पानी संकट की समस्या बनी हुई है। हालांकि गांव में वाटरवक्र्स का टैंक बना हुआ है, लेकिन उसमें ट्यूबवैल के पानी का भंडारण किया जा रहा है। ट्यूबवैल का पानी खारा है और मजबूरी में ग्रामीण 500-500 रुपए खर्च कर टैंकर से पानी डलवाकर प्यास बुझा रहे हैं। व्यवस्था में सुधार नहीं होने से खफा ग्रामीण व महिलाओं ने सडक़ जाम कर विरोध किया। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार ने पिछले कुछ दिनों से गांव में पाइप लाइन डालने का कार्य बंद कर रखा था।

मौके पर पहुंचे अधिकारी

  • मौके पर उपखंड अधिकारी रणजीत कुमार, जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता (ग्रामीण) प्रशांत बैरवा, सहायक अभियंता (ग्रामीण) संजय बिश्नोई, पंचायत समिति श्रीगंगानगर के सहायक अभियंता जितेंद्र खुराना सहित अन्य अधिकारियों ने ग्राम पंचायत नौ जेड के सरपंच प्रतिनिधि महेंद्र सिंह, रामाअवतार, दिनेश शर्मा व बलवीर सिंह सहित अन्य से वार्ता की गई।

वार्ता में बनी सहमति

  • प्रशासन ने ठेकेदार को तलब कर 15 दिन में पाइप लाइन का कार्य पूर्ण करवाने के लिए पाबंद किया। साथ ही जलदाय विभाग के अधिकारियों को पाबंद किया कि नहर से पानी उठाकर टैंक तक पानी सप्लाई किया जाए, ताकि ग्रामीणों को पेयजल की परेशानी न हो। सहमत होने पर ग्रामीणों ने जाम खोल दिया गया, लेकिन सुबह नौ से 11 बजे तक सडक़ जाम रही।

यह था मामला

  • गांव सात जेड में वाटर टैंक बना हुआ है, लेकिन वहां से जेड माइनर तक पाइप लाइन लीकेज व क्षतिग्रस्त हो गई। पंचायत समिति श्रीगंगानगर की ओर से पाइप लाइन डालने का कार्य किया जा रहा है, लेकिन ठेकेदार ने पिछले कुछ दिन से काम रोक रखा है।

ग्रामीणों ने किया था विरोध

  • गांव सात जेड से जेड माइनर तक पाइप लाइन डालने का कार्य चल रहा है। यह कार्य पंचायत समिति की ओर से करवाया जा रहा है। कार्य बंद होने पर ग्रामीणों ने सडक़ जाम कर विरोध-प्रदर्शन किया था। वार्ता में सहमति होने पर सडक़ जाम खोल दिया गया। पानी की व्यवस्था कर दी जाएगी।
  • प्रशांत बैरवा,अधिशासी अभियंता, (ग्रामीण), जलदाय विभाग, श्रीगंगानगर
Published on:
12 Mar 2025 01:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर