राज्य

मुंबादेवी, लालबाग और… मुंबई के इन 7 स्टेशनों का बदला नाम, सरकार से मिल गई मंजूरी

Mumbai Station New Name: मुंबई के सात रेलवे स्टेशनों के अंग्रेजी नाम बदलने वाले है। इन स्टेशनों को अब मराठी नाम मिलेगा।

less than 1 minute read
Jul 10, 2024

महाराष्ट्र सरकार ने गुलामी का एक और निशानी मिटाने की कवायद शुरू की है। इसके तहत अंग्रेजों द्वारा दिए गए मुंबई के सात रेलवे स्टेशनों के नाम बदले जाएंगे। मुंबई के उपनगरीय रेलवे स्टेशनों के ब्रिटिशकालीन अंग्रेजी नाम बदलने की लंबे समय से मांग हो रही है। आखिरकार इस मांग पर मुहर लग गई है।

मुंबई उपनगरीय रेलवे के सात स्टेशनों के ब्रिटिशकालीन नाम बदले जाएंगे, जिसमें मरीन लाइंस भी शामिल है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को विधानसभा में मुंबई के सात रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने का प्रस्ताव रखा। जहां इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई।

राज्य सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद रेलवे स्टेशनों के नए नाम केंद्र सरकार को अंतिम मंजूरी के लिए भेजे जाएंगे। इसलिए जल्द ही इन सात रेलवे स्टेशनों की अंग्रेजों द्वारा दी गई पहचान मिट जाएगी। इन रेलवे स्टेशनों को अब मराठी नाम मिलेगा।

इन ब्रिटिशकालीन रेलवे स्टेशनो को मिलेगा नया नाम-

मरीन लाइंस – मुंबादेवी

करीरोड – लालबाग

सैंडहर्स्ट रोड – डोंगरी

डॉकयार्ड – माझगांव

चर्नीरोड – गिरगाव

कॉटन ग्रीन – कालाचौकी किंग्स सर्कल – तिर्थकर पार्श्वनाथ

Published on:
10 Jul 2024 11:30 am
Also Read
View All

अगली खबर